Shabaash Mithu Song Fateh: जारी हुआ तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिट्ठू का ‘फतेह’ सॉन्ग, देखें मिताली राज का जोशिला अंदाज़
Tapsee Pannu Film Shabaash Mithu Song Fateh: एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ को लेकर चर्चाओं में हैं. वहीं अब उनकी इस फिल्म का ‘फतेह’ सॉन्ग जारी हो गया.
Tapsee Pannu Film Shabaash Mithu Song Fateh: तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपनी उम्दा अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस अपनी अपकिंग फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू (Shabash Mithu)’ को लेकर चर्चाओं में हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था. वहीं अब इस फिल्म का एक वीडियो सॉन्ग जारी हुआ है.
जारी हुआ ‘फतेह’ वीडियो सॉन्ग
टी-सीरीज़ के ऑफिशियल यूट्यूबल चैनल पर ‘शाबाश मिट्ठू (Shabaash Mithu) फिल्म के ‘फतेह’ सॉन्ग का वीडियो जारी किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे मिताली राज (Mithali Raj) के किरदार में तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) खेल के मैदान में संघर्ष कर रही हैं.
इस सॉन्ग वीडियो में उनका अंदाज़ काफी जोशिला है, जिसे देखते ही आपके अंदर भी काफी जोश आ जाएगा. बता दें, इस गाने को सिंगर रॉमी और चरण ने गाया है.
मिताली राज की बायोपिक है फिल्म
शाबाश मिट्ठू (Shabaash Mithu) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली (Mithali Raj) की बायोपिक फिल्म है, जिसमें तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) उनका किरदार निभा रही हैं. वहीं श्रीजीत मुखर्जी ( Srijit Mukherji) इसे डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म में दिखाया जाएगा की मिताली कैसे बचपन से लेकर खेल के मैदान तक संघर्ष करती हैं.
कब रिलीज़ होगी फिल्म?
पहले ट्रेलर और अब इस गाने ने फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ा दिया है. ऐसे में इस फिल्म को देखना काफी रोमांचक होगा. ये फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
ये भी पढ़ें- इस किताब पर आधारित थी रणवीर-दीपिका की Bajirao Mastani, अवॉर्ड्स की लग गई थी झड़ी