Tadap Release Date: अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, जानिए सिनेमाघरों में कब लगेगी ये फिल्म
सुनील शेट्टी के बेटे तड़प फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू कर कर रहे हैं. कल ही मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया.
![Tadap Release Date: अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, जानिए सिनेमाघरों में कब लगेगी ये फिल्म Tara Sutaria, Ahan Shetty Tadap to hit theatres on December 3 Tadap Release Date: अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, जानिए सिनेमाघरों में कब लगेगी ये फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/25/85acf7ba87798f756895802dd3e7b892_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और अभिनेत्री तारा सुतारिया अभिनीत निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म 'तड़प' 3 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. मंगलवार को प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह घोषणा की गई.
घोषणा में कहा गया कि बड़े पर्दे पर इस जादू को देखें. साजिद नाडियाडवाला की तड़प 3 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में आ रही है. यह एक अविश्वसनीय प्रेम कहानी है, जो मिलन.ए.लुथरिया द्वारा निर्देशित है.
अहान ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर यही घोषणा साझा की और इसे कैप्शन दिया, "#तड़प 03/12/21."
'तड़प' तेलुगु हिट रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म 'आरएक्स 100' की रीमेक है, जिसमें कार्तिकेय गुम्माकोंडा, पायल राजपूत, राव रमेश और रामकी हैं.
आपको बता दें कि इसी फिल्म से अहाल शेट्टी डेब्यू कर रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से काफी समय से इस फिल्म की रिलीज डेट अटकी पड़ी है. सुनील शेट्टी के फैंस भी उनके बेटे को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)