Tara Sutaria - Adar Jain Breakup: जुदा हुईं तारा सुतारिया और आदर जैन की राहें? चार साल से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट
Tara Sutaria - Adar Jain Breakup: तारा सुतारिया और आदर जैन के रिलेशनशिप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो दोनों की राहें अब अलग हो चुकी हैं.
![Tara Sutaria - Adar Jain Breakup: जुदा हुईं तारा सुतारिया और आदर जैन की राहें? चार साल से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट Tara Sutaria break up with Aadar Jain after four years of dating Says Reports Tara Sutaria - Adar Jain Breakup: जुदा हुईं तारा सुतारिया और आदर जैन की राहें? चार साल से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/1f45d49534a41b01b6b8e6ea51c238c61672671019558276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tara Sutaria - Adar Jain Breakup: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लाइफ में रिश्ते बनने और बिगड़न में देर नहीं लगती. जहां एक तरफ फैंस कुछ कपल्स की शादी देखने को बेकरार हैं. वहीं इसी बीच तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और आदर जैन (Adar Jain) के रिलेशनशिप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल खबरों के अनुसार दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर लिया है. इस बात की पुष्टि एक सूत्र ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में की है.
'आपसी सहमति से अलग हुए तारा-आदर'
ईटाइम्स के साथ बात करते हुए सूत्र ने कहा कि, तारा और आदर ने आपसी सहमति से एक दूसरे से दूर होने का फैसला किया है. ब्रेकअप के बाद भी दोनों दोस्त बने रहेंगे और एक-दूसरे का ख्याल भी रखेंगे. हालांकि अभी तक इस खबर पर तारा और आदर में से किसी ने कोई ऑफिशियल बयान दिया है. वहीं इस बार कपूर फैमिली की क्रिसमस पार्टी में भी तारा सुतारिया नजर नहीं आईं. जिसके बाद दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें उड़ने लगी थीं. दोनों के फैंस को इस खबर से बहुत बड़ा झटका लगा है और वो काफी निराश नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
चार साल से कर रहे थे डेट
बता दें कि तारा और आदर चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर एक-दूसरे से प्यार का इजहार भी करते हुए नजर आते थे.
View this post on Instagram
ये तस्वीर आदर ने तारा के बर्थडे पर शेयर की थी. जिसमें दोनों की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली थी. तस्वीर को शेयर करते हुए आदर ने लिखा था कि ‘Happy 25th Principessa.’ बता दें कि फैंस को दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)