Tara Sutaria ने Aadar Jain संग ब्रेकअप किया कंफर्म! क्या Kartik Aaryan को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस?
Tara Sutaria Break Up: तारा सुतारिया ने हाल ही में खुलासा किया कि वे फिलहाल किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं. इससे साफ हो गया है कि तारा का अपने बॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ ब्रेकअप हो गया है.

Tara Sutaria Break Up: एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अपूर्वा को लेकर तो सुर्खियों में हैं ही, साथ ही उनका नाम कार्तिक आर्यन के साथ भी जोड़ा जा रहा है. इस बीच तारा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन संग अपना ब्रेकअप कंफर्म कर दिया है. बिना ब्रेकअप की वजह बताए उन्होंने साफ कर दिया है कि अब उनका आदर के साथ रिश्ता खत्म हो चुका है, हालांकि वे दोस्त रहेंगे.
न्यूज 18 से बात करते हुए तारा सुतारिया ने हाल ही में खुलासा किया कि वे फिलहाल किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं. जब उनसे डेटिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं हूं. तारा सुतारिया के इस स्टेटमेंट से साफ हो गया है कि तारा और आदर का ब्रेकअप हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने कार्तिक आर्यन संग डेटिंग रूमर्स पर भी फुल स्टॉप लगा दिया है.
View this post on Instagram
डेटिंग रूमर्स पर कैसा है तारा के पेरेंट्स का रिएक्शन
बता दें कि तारा सुतारिया लंबे समय से आदर जैन के साथ रिलेशनशिप में थीं. अब एक्ट्रेस ने कंफर्म किया है कि वे अब किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं. वहीं इस सवाल के जवाब में कि कार्तिक आर्यन संग डेटिंग रूमर्स पर तारा के पेरेंट्स का क्या रिएक्शन हैं, एक्ट्रेस ने कहा- 'नहीं, वे मुझे परेशान नहीं करते. मेरे पास दुनिया के सबसे अच्छे पेरेंट्स हैं.'
'मेरी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले से ही होता रहा है'
तारा ने आगे कहा, 'जब वे सुबह मेरे बारे में ये सब बातें पढ़ते हैं, तो वे मेरे पास आते हैं और हम एक कप चाय के साथ खूब हंसते हैं. हम एक्स, वाई या जेड के साथ मेरी जोड़ी बनने के बारे में पढ़ते रहते हैं. यह मेरी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले से ही होता रहा है.'
एक साथ स्पॉट हुए थे तारा-कार्तिक
बता दें कि हाल ही में तारा सुतारिया और कार्तिक आर्यन को एक साथ एक पार्टी से बाहर निकलते हुए देखा गया. उन्होंने एक-दूसरे को गले भी लगाया. यहां तक कि कार्तिक ने तारा को उनकी कार तक भी ड्रॉप किया जिसके बाद से दोनों के डेटिंग रूमर्स सुर्खियों में आ गए.
ये भी पढ़ें: 'अगर मारा होता तो जिंदा नहीं बच सकती थीं', Aishwarya Rai संग मारपीट करने के आरोपों पर Salman Khan ने तोड़ी चुप्पी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

