दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और रणधीर कपूर की बहन रीमा जैन के बेटे अरमान जैन की शादी सोमवार को अनीसा मल्होत्रा से साथ हो गई है. इस शादी में बच्चन परिवार और कपूर परिवार से लेकर अंबानी तक कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. इस स्टार स्टडिड वेडिंग में सभी की नजरे अभिनेत्री तारा सुतारिया पर थमी रही. दरअसल, तारा सुतारिया, अरमान जैन के छोटे भाई अदार जैन तको डेट कर रही हैं. वहीं अब खबरें है कि इस शादी नें तारा सुतारिया ने अपने हुनर से आदर जैन की मम्मी रीमा जैन को भी इंप्रेस कर लिया है.


इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि इस शादी तारा और आदर जैन की शादी को भी हरी झंडी मिल गई है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि तारा सुतारिया ने इस शादी में गाना गाया था जो कि रीना जैन को बेहद पसंद आया. जैसे ही तारा परफॉर्म कर मंच से नीचे उतरीं, रीमा जैन ने बहुत गर्व और खुशी से उन्हें चूमा और गले लगाया और दर्शकों के सामने ही उन्होंने घोषणा की कि अब तारा और आदर को भी अपनी शादी के लिए एक डेट तय कर लेनी चाहिए और अरमान की तरह सेटल हो जाना चाहिए.









आपको बता दें कि काफी समय से खबरें है कि तारा और आदर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इतना ही कई बार दोनों की सआथ में घूमते और टाइम स्पेंड करते तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. तारा सुतारिया ने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद से ही तारा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस शादी मे तारा ने पिंक पेस्टल शेड का लहंगा पहना था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बता दें कि तारा कई बार आदर जैन के पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेशन में दिखाई दे चुकी हैं.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड