तारा सुतारिया ने अपने फैशन सेंस को लेकर की बातें, कुछ ऐसे करती है कपड़ो और गहनों का सेलेक्शन
हाल ही में तारा सुतारिया ने मीडिया से बात करते हुए अपने फैशन गेम और आने वाली प्रोजेक्ट्स के बारे में ढेर सारी बातें कीं.
बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट से हर बार लोगों को इंप्रेस कर देती हैं. बात चाहे किसी प्रोमोश्नल इवेंट की हो या एयरपोर्ट लुक की, तारा हर कहीं अपने लुक से सभी के ध्यान को अपनी ओर खींच लेती हैं. हाल ही में तारा सुतारिया ने मीडिया से बात करते हुए अपने फैशन गेम और आने वाली प्रोजेक्ट्स के बारे में ढेर सारी बातें कीं.
सबसे ज्यादा पसंदीदा फैशन ट्रेंड के बारे में बात करते हुए तासा सुतारिया ने कहा, "विटेंज गोल्ड और मोती से बने गहने मुझे काफी पसंद है और विटेंज स्टोर्स से मिनी बैग्स एकत्रित करना भी मुझे अच्छा लगता है."
किसी भी नॉर्मल दिन में वो किस तरह से खुद को तैयार करना पसंद करती हैं? इस पर बात करते हुए तारा ने कहा, "जब मैं घर पर होती हूं तो मुझे मैक्सी पहनना पसंद है, लेकिन अगर मैं बाहर हूं तो मैं अपनी मां की जींस के साथ एक क्रॉप टॉप पहनना पसंद करूंगी या शाम के लिए कोई पैंटसूट भी पहना जा सकता है. इनके अलावा चिकनकारी कुर्ते और चांदी के गहने भी मुझे पसंद है."
View this post on Instagram
त्योहारों में तैयार होने के लेकर बात करते हुए तारा ने कहा, "मुझे सजना संवरना और ड्रेसिंग करना पसंद है. मेरा हर आउटफिट चाहे वह खुद से खरीदा गया हो या डिजाइन किया गया हो, इनका किसी भी खास अवसर के साथ तालमेल होना आवश्यक है. मैंने एक ब्रांड के साथ दो रोमांचक लुक्स को तैयार किया है, जो इस फेस्टिव सीजन में मेरी पसंदीदा भी है. 'ए न्यू लाइट' जो दिन के लिए उपयुक्त है और 'लिट फ्रॉम विदिन' मेरा दूसरा लुक है, जो कि बोल्ड और ग्लैमरस है और त्यौहारों के इस मौसम के लिए बिल्कुल सटीक है."
अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए तारा ने कहा, "मैं अहान शेट्टी के साथ एक तेलुगू रीमेक 'आरएक्स100' पर काम कर रही हूं. इस साल यह मेरी तीसरी फिल्म है, इसकी शूटिंग इसी महीने शुरू होगी."