तारा सुतारिया ने 90 के दशक की अभिनेत्रियों को लेकर कही बड़ी बात- 'आज के बेंचमार्क के चलते वो नीचे चली जाएंगी'
अभिनेत्री तारा सुतारिया का कहना है कि आज की सिनेमा में महिलाओं के स्थान को देखते हुए 80 और 90 के दशक की अभिनेत्रियां सिनेमाई इतिहास में बेंचमार्क के चलते नीचे चली जाएंगी.
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री तारा सुतारिया का मानना है कि आज के समय में महिलाएं अधिक फिल्मों में काम करना चाहती हैं. तारा ने हाल ही में मीडिया एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा, "आज की सिनेमा महिलाओं पर ज्यादा केंद्रित है और हमारे पास यहां करने के लिए बहुत कुछ है. लेकिन एक जादू है कि '80 और 90 के दशक की अभिनेत्रियां सिनेमाई इतिहास में बेंचमार्क के चलते नीचे चली जाएंगी."
तारा सुतारिया ने कहा, "मिस्टर इंडिया में श्रीदेवीजी, जीनत अमान और नीतूजी आदि. इन महिलाओं का सिनेमा में हमेशा अपना स्थान होगा. आज की अभिनेत्रियां भी बड़ी भाग्यशाली हैं कि उनके साथ बड़ी और शानदार टीमें काम करती हैं."
View this post on Instagram
तारा सुतारिया की फिल्म मरजावां इसी महीने रिलीज होने वाली है. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'मरजावां' ऐसी फिल्में हैं, जिनमें दो-दो अभिनेत्रियां हैं.
तारा ने कहा, "मेरी तीसरी फिल्म 'तड़प' एक सिंगल हीरोइन प्रोजेक्ट है और मुझे यकीन है कि इसमें कुछ और होगा. मेरी दूसरी फिल्म में दोनों अभिनेत्रियां अलग-अलग काम करती हैं."
इसके साथ ही आपको बताते चलें कि तारा सुतारिया करीना कपूर की बुआ के बेटे आदर जैन के साथ अपने रिलेशन को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. हाल ही में दीवाली बैश में भी तारा आदर जैन के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दी थी. हालांकि दोनों में से किसी मे भी अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है.
View this post on Instagram