Tara Sutaria Dating: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में शामिल, तारा सुतारिया (Tara Sutaria) शनिवार 19 नवंबर  2022 को अपन 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. तारा ने अपनी एक्टिंग और सिंगिंग से बॉलीवुड में अलग जगह बनाई है. खुद का रिलेशनशिप स्टेटस हमेशा "सिंगल" बताने वाली तारा ने अब रणबीर कपूर (Ranbeer Kapoor) के कजिन आदर जैन (Aadar Jain) के साथ अपने रिश्ते की बात कबूल की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बॉलीवुड एक्टर को भी "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" एक्ट्रेस डेट कर चुकी हैं, लेकिन उनके साथ अपने रिलेशनशिप की बातों को उन्होंने कभी कुबूल नहीं किया.


सिद्धार्थ के साथ लिंकअप की खबरें बनी थीं सुर्खी
तारा ने जब "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी, तब सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनके लिंकअप की खबरें भी खूब आई थीं. उन्हें कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया. इतना ही नहीं कई शो में भी तारा को इशारों-इशारों में सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर छेड़ा भी जाता था. हालांकि, हर बार ही वे ऐसी बातों पर या तो चुप नजर आईं, या फिर उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ और उनके बीच सिर्फ अच्छी दोस्ती है. 






सिद्धार्थ को डेट करने के सवाल पर दिया था ये जवाब
सिद्धार्थ और तारा ने "मरजावां" फिल्म में साथ काम किया था. एक बार जब उनसे सवाल किया गया था कि क्या वह सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं? तो इसका जवाब देते हुए तारा ने कहा था, "सिद्धार्थ एक बेहतरीन ब्वॉयफ्रेंड बनेंगे." अपने इस जवाब से तारा ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया था. इसके बाद तारा, आदर जैन के साथ नजर आने लगी थीं. उनको कई बार कपूर परिवार के फैमिली फंक्शंस में भी देखा गया और दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाने लगे. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिश्ते की खबरें भी इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. यह भी कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही इस रिश्ते को शादी में बदलने वाले हैं.






फिल्म "शेरशाह" में दोनों एक्टर्स साथ नजर आए थे. तभी से दोनों के बीच नजदीकियों की भी खबरें आने लगीं और साथ में भी दोनों एक्टर्स को कई बार स्पॉट किया गया.


 यह भी पढ़ें- जब इस दिग्गज एक्ट्रेस को हराकर मिस इंडिया बनी थी सुष्मिता सेन, जानिए कौन है वो अदाकारा