Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Ambika Ranjankar Throwback Photo: टीवी का सबसे फेमस और लंबे समय तक चलने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने दर्शकों का दिल जीता है. घर-घर में इस शो को देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक नजर आते हैं. शो में सभी किरदारों ने अपने-अपने अंदाज और अभिनय से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है. शो का हर किरदार अपने आप में अलग पहचान बना चुका है, जिनको रियल लाइफ में भी उसी पहचान से ज्यादा जाना जाता है. आज हम आपको शो की ऐसी ही एक किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप कोमल भाभी के नाम से जानते हैं. 


इनका असल नाम अंबिका रंजंकर हैं. आपको ये जान कर काफी हैरानी होगी कि शो में जिनको आप सभी कोमल हाथी के नाम से जानते हैं वो अपने कॉलेज के दिनों में काफी स्लिम ट्रीम हुआ करती थीं. हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल हो रहा है. अंबिका रंजंकर की ये फोटो कॉलेज के दिनों की है. फोटो में अंबिका सलवार कमीज में सिर पर दुपट्टा रखे नजर आईं. खास बात ये है कि फोटो में वो काफी पतली नजर आ रही हैं. 


अंबिका ने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा 'फ्लैशबैक, सिनोनिम्स, स्मरण, स्मृति, यादें और राहत. जब मैं कॉलेज में थी, मेरा मीठीबाई कॉलेज. बहुत सारी यादें हैं. मस्ती, दोस्त, इंटरकॉलेजिएट प्रतियोगिताएं, ऑडिशन, रिहर्सल, नोटिस बोर्ड पर लिखा हुआ विजेताओं का नाम, मशहूर हरीभाई की कटिंग चाय, वडापाव, ब्रेड सांभर'. इसके अलावा वो आगे लिखती हैं 'मुझे इस बात की खुशी है कि हम लोग आज भी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और अपनी जिंदगी में बहुत कुछ अच्छा कर रहे हैं'. 






इतना ही नहीं अंबिका के फैंस को उनकी ये फोटो काफी भा रही है, जिस पर अब तक हजारों से भी ज्यादा संख्या में लाइक देखने को मिल रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. यूजर उनकी इस फोटो पर कमेंट्स कर जाहिर कर रहे हैं कि उनको फोटो में पहचान पाना कितना मुश्किल है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'ये किस साल की फोटो है, क्योंकि इसमें आप बिल्कुल अपनी छोटी बहन की तरह लग रही हैं'. इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा 'आप बहुत ही यंग लग रही हैं', तो वहीं एक और यूजर ने लिखा 'लग ही नहीं रहे कि आप हो'.


यह भी पढ़ें:- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फूट गया मेहता साहब का भांडा, अंजलि भाभी को पता चल गई सारी सच्चाई


Actress Childhood Photo: इस मासूम बच्ची के आगे तमाम हीरोइन भी खूबसूरती के मामले में हैं फेल, पॉपुलैरिटी में देती है सबको मात, पहचानिए तो जरा