'अभिषेक नहीं हैं अमिताभ बच्चन जितने टैलेंटेड', तस्लीमा नसरीन के इस कमेंट का जूनियर बच्चन ने दिया करारा जवाब
Abhishek Bachchan: हाल ही में तस्लीमा नसरीन ने कहा था कि अभिषेक बच्चन अमिताभ बच्चन जितने टैलेंटेड नहीं है. वहीं अब जूनियर बच्चन ने ऑथर की इस स्टेमेंट का करारा जवाब दिया है.
Abhishek Bachchan On Taslima Nasreen: अभिषेक बच्चन की तुलना अक्सर उनके पिता और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से होती रहती है. कईं लोगों का मानना है कि अभिषेक बच्चन अपने पिता जितने टैलेंटेड नहीं हैं. हालांकि आलोचना करने वालों को जूनियर बच्चन भी जवाब देना बखूबी जानते हैं. हाल हीं ऑथर तस्लीमा नसरीन ने भी ट्वीट कर कहा था कि अभिषेक बच्चन अमिताभ बच्चन जितने टैलेंटेड नहीं हैं. वहीं अभिषेक बच्चन ने भी तस्लीम के ट्वीट का जवाब दिया है.
तस्लीमा ने ट्वीट में क्या लिखा था
तसलीमा ने ट्वीट किया था, "अमिताभ बच्चन जी अपने बेटे अभिषेक बच्चन से इतना प्यार करते हैं कि उन्हें लगता है कि उनके बेटे को उनकी सारी प्रतिभा विरासत में मिली है और उनका बेटा सबसे अच्छा है. अभिषेक अच्छा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभिषेक अमितजी जितना प्रतिभाशाली है."
अभिषेक बच्चन ने तस्लीमा को दिया करारा जवाब
तस्लीमा के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए अभिषेक बच्चन ने जवाब भी दिया. उन्होंने लिखा, "बिल्कुल सही, मैम. प्रतिभा या किसी और चीज में कोई भी उनके करीब नहीं आता है. वह हमेशा 'सर्वश्रेष्ठ' बने रहेंगे! मैं एक बेहद प्राउड बेटा हूं. (हाथ जोड़कर इमोजी) )."
lutely correct, Ma’am. Nobody comes close to him in talent or anything else for that matter. He will always remain “ the best”! I am an extremely proud son. 🙏🏽
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) December 22, 2022
यूजर्स तस्लीमा की लगा रहे क्लास
वहीं अभिषेक के तस्लीम को दिए गए जवाब पर सुनील शेट्टी ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने अभिषेक के ट्वीट पर एक रेड हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया. वहीं कई यूजर्स ने भी तस्लीमा को नसीहत देते हुए कहा कि अभिषेक काफी वर्सेटाइल एक्टर हैं. एक यूजर ने लिखा, “ डियर@taslimanasreen मैम, अभिषेक सर ग्रेट वर्सेटाइल अभिनेता हैं. अगर आप उनका टैलेंट देखना चाहती हैं तो ये मूवी और वेब सीरीज देखें- दसवीं, (आईएमडीबी7.3), गुरु(आईएमडीबी7.7), सरकार(आईएमडीबी7.6) ब्रीदः इनटू द शैडोज(आईएमडीबी7.6). एक अन्य यूजर ने लिखा, “ तुलना गलत है. हम अभिषेक बच्चन को उन लाखों चीजों के लिए प्यार करते हैं जिनके लिए हमने उनके पिता को प्यार नहीं किया. आप जैसे हैं वैसे ही रहें अभिषेक - आप उन सभी के लिए अनमोल हैं जो आपसे प्यार करते हैं. इस साल दसवीं को प्यार किया. पावरहाउस प्रदर्शन के लिए थैंक्यू.”
Dear @taslimanasreen Maam,
— Pravi Yadav (@PraviYadav8) December 22, 2022
Abhishek sir is great Varastile Actor. If you want to see his talent see these movie & web series-Dasvi, (imdb7.3),Guru(imdb7.7),Sarkar(imdb7.6)Breathe: Into the Shadows(imdb7.6).
And what about you please take a look into a pic. pic.twitter.com/uBNI02T7FA
Comparisons are odious.
— Anindita (@hatefreeworldX) December 22, 2022
We adore you Abhishek Bachchan for a zillion things we didn’t adore your dad for. And vice versa.
Stay exactly as you are Abhishek - you are precious to everyone who loves you.
Just adored Dasvi this year. Thanks for the powerhouse performance. pic.twitter.com/g3NT1xDCjH
अभिषेक को दसवीं के लिए मिला है अवॉर्ड
बता दें कि हाल ही में, अभिषेक को फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2022 में ड्रामा फिल्म दसवीं में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजनल फिल्म-मेल का अवॉर्ड मिला था. दसवीं को बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजनल अवॉर्ड भी मिला. इसके बारे में बात करते हुए, अमिताभ ने ट्वीट किया था, "मेरा गर्व.. मेरी खुशी.. आपने अपनी बात साबित कर दी है.. आप का मजाक उड़ाया गया,.. लेकिन आपने बिना किसी टॉम टॉमिंग के चुपचाप, अपना काम करते रहे.. आप बेस्ट हैं और हमेशा रहेंगे."
ये भी पढ़ें:-Shehnaaz Gill ने फैंस के लिए किया ऐसा काम, वीडियो देख आपको भी उन पर आ जाएगा प्यार