Taslima Nasreen Targeted Many Celebs: बांग्लादेशी राइटर तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen )हमेशा अपनी विवादित बयानबाजी से चर्चा में रहती हैं. फिलहाल उन्होंने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से कम टैलेंटेड बताया है. हालांकि अभिषेक बच्चन ने भी राइटर को करारा जवाब दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी तस्लीमा को अभिषेक बच्चन पर कमेंट किए जाने पर ट्रोल किया जा रहा है. वैसे ये पहली बार नहीं है कि तस्लीमा ने किसी सेलिब्रिटी पर कमेंट किया हो. इससे पहले भी वो कई बार कई हस्तियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देती रही हैं.


प्रियंका-निक के सरोगेसी से पैरेंट्स बनने पर किया था कमेंट
तस्लीमा ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के सरोगेसी से पैरेंट्स बनने पर कमेंट किया था.  उन्होंने प्रियंका-निक का नाम लिए बगैर सरोगेसी पर ऐसा बयान दिया कि विवाद खड़ा हो गया था और सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटने लगा था.  तसलीमा ने अपने ट्वीट में लिखा कि सरोगेसी के जरिए रेडीमेड बच्चे पैदा करने वाली महिला को मां बनने का एहसास कैसे होगा? क्या उन्हें भी वही अनुभूति होगी जो जन्म देने वाली मां को होती है?



जायरा वसीम को लेकर किया था ट्वीट
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने जब बॉलीवुड के साथ-साथ हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया तो हर कोई हैरान रह गया था. जायरा के इस फैसले पर तसलीमा नसरीन ने भी रिएक्ट किया था. हालांकि वह अपने ट्वीट से लोगों के निशाने पर आ गई थीं. तस्लीमा नसरीन ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'बॉलीवुड की टैलेंटेड ज़ायरा वसीम ने अब एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका अभिनय करियर अल्लाह में उनके विश्वास को नष्ट कर रहा है. कितना बचकाना फैसला है! बुर्के के नीचे मुस्लिम समुदाय की कई प्रतिभाएं अंधेरे में रहती हैं.”



तस्लीमा और पूनम पांडे में हुई थी ट्विटर वार
पूनम पांडे ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि रवैया अंडरवियर जैसा होता है. इस ट्वीट पर तस्लीमा नसरीन भड़क गई थीं और उन्होंने पूनम पांडेय पर निशाना साधा था. पूनम पांडे के ट्वीट पर दूसरे लोगों ने भी आपत्ति जताई थी. वहीं तस्लीमा नसरीन ने पूनम पांडे पर गुस्सा निकालते हुए ट्वीट किया कि वह न्यूड हो गईं, लेकिन इससे भी संतुष्ट नहीं हैं. खबरों में बने रहने के लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैं. इसके बाद ट्विटर पर तस्लीमा नसरीन और पूनम पांडे के बीच जंग छिड़ गई थी. यह घटना करीब 8-10 साल पहले की है.



नीना गुप्ता पर किया था विवादित कमेंट
साल 2020 में जब नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इस बात का मलाल है कि वह बिना शादी के प्रेग्नेंट हो गईं. तस्लीमा नसरीन को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने नीना गुप्ता को लेकर एक ट्वीट किया. तस्लीमा ने ट्वीट लिखा था, 'हम नारीवादियों को नीना गुप्ता पर बिना शादी के बच्चा होने पर गर्व था. उन्होंने साबित कर दिया था कि उनका शरीर उनका है, उनकी पसंद उनकी है. लेकिन अब 30 साल बाद उन्हें इसका पछतावा हो रहा है. यह उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है जो सोचते हैं कि शादी महिलाओं को प्रताड़ित करने की पितृसत्तात्मक व्यवस्था है.’




श्रीदेवी की मौत पर किए गए ट्वीट से मच गया था बवाल
2018 में जब बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हुआ तो तस्लीमा ने उनकी मौत पर सवाल उठाए थे. तस्लीमा ने एक ऐसा ट्वीट किया था, जिसे पढ़कर लोग उन पर भड़क गए थे. दरअसल श्रीदेवी की मौत की वजह को लेकर तरह-तरह की खबरें और कयास लगाए जा रहे थे. इस पर तस्लीमा ने ट्वीट किया था, 'श्रीदेवी की लाश पानी से भरे बाथटब में मिली थी. मुझे आशा है कि यह हत्या या आत्महत्या नहीं है. इस ट्वीट को पढ़ने के बाद यूजर्स तसलीमा पर जमकर भड़के थे.



नुसरत जहां को तलाक की सलाह दी थी
तस्लीमा नसरीन ने पिछले साल जून में नुसरत जहां को तलाक की सलाह दी थी. जब खबर आई कि नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है तो तस्लीमा नसरीन ने एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि दोनों को तलाक ले लेना चाहिए. तस्लीमा नसरीन ने 5 जून 2021 को अपने फेसबुक अकाउंट पर बांग्ला में एक पोस्ट लिखी थी. जिसमें उन्होंने लिखा था, 'नुसरत की खबर काफी चौंकाने वाली है. वह प्रेग्नेंट हैं. उनके पति निखिल को इस बारे में कुछ नहीं पता. दोनों छह महीने से अलग हैं.हालांकि एक्ट्रेस नुसरत को यश नाम के एक्टर से प्यार हो गया है. मुझे नहीं पता कि खबर- खबर है या अफवाह. लेकिन अगर ऐसा है, तो क्या निखिल और नुसरत के लिए तलाक लेना बेहतर नहीं है? बल्ले की तरह लटकने का कोई मतलब नहीं है. यह दोनों पक्षों के लिए असुविधाजनक है.”




कंगना रनौत पर ट्वीट कर फंस गई थीं तसलीमा
कंगना रनौत को लेकर किए गए ट्वीट पर एक बार तस्लीमा नसरीन फंस गईं थीं. ये बात 2017 की है. उस दौरान कंगना एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में नजर आई थीं. इस पर तस्लीमा ने ट्वीट किया था, 'मैंने कंगना को 'आप की अदालत' में देखा था. बहुत पसंद आया. फिर मैंने ऋतिक के लिए उनके ईमेल पढ़े. ऋतिक के लिए पूरी तरह से दीवानी हैं. मैं कन्फ्यूज हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो एस्परजर्स से जूझ रही हैं.' तस्लीमा के इस ट्वीट पर जहां कुछ सेलेब्स उनके सपोर्ट में खड़े नजर आए तो वहीं कुछ लोग उनके खिलाफ खड़े हो गए थे.




यह भी पढ़ें- Debina Bonnerjee आखिर कब दूसरी बेटी का चेहरा और नाम करेंगी रिवील? एक्ट्रेस ने कही ये इमोशनल बात