नई दिल्ली: टीचर्स डे पर ऋतिक रोशन ने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए अपकमिंग फिल्म 'सुपर 30' का पोस्टर रिलीज कर दिया है. ये एक बायोपिक फिल्म है जो 'सुपर 30' कोचिंग संस्थान चलाने वाले आनंद कुमार पर बन रही है. इसमें आनंद कुमार की भूमिका को ऋतिक रोशन निभा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म का पोस्टर रिलीज करने के लिए टीचर्स डे से बेहतर मौका नहीं हो सकता था. इस बायोपिक में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि एक शिक्षक में बड़ी ताकत होती है और वह समाज में बगैर जाति और धर्म के भेदभाव किए बड़ा बदलाव ला सकता है.


कल ऋतिक रोशन ने सबसे पहले एक ट्वीट में लिखा-अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. इसके बाद उन्होंने ये तस्वीर पोस्ट की.



इसके बाद अपनी उस लाइन को कंप्लीट करते हुए ऋतिक ने आज सोशल मीडिया पर लिखा, 'अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा... अब राजा वही बनेगा जो हकदार होगा.' इस पोस्टर में ऋतिक देसी अंदाज में हैं और छात्रों से घिरे हुए हैं.


इसके बाद उन्होंने तीसरे पोस्ट में लिखा, 'वक्त बदलने वाला है Welcome to Super 30.' इसमें ऋतिक का टफ लुक दिख रहा है और उनके छात्र रेस लगाते दिख रहे हैं.



पहला पोस्टर जारी होने के बाद आनंद कुमार ने कहा कि यह फिल्म देश के उन तमाम शिक्षकों को समर्पित है, जो शिक्षण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में लगे हैं.

बता दें कि 'सुपर 30' फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में ऋतिक के साथ न्यूकमर मृणाल ठाकुर नजर आएंगी.