एक्सप्लोरर
Advertisement
आयुष्मान खुराना की 'Article 15' का टीजर रिलीज, निर्देशक बोले सच्ची घटनाओं से प्रेरित है फिल्म
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' का टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. टीजर से पहले इसका पोस्टर भी रिलीज किया गया था.
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' का टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. टीजर से पहले इसका पोस्टर भी रिलीज किया गया था. पोस्टर में आयुष्मान खुराना पुलिस ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं.
टीजर यानी फिल्म की झलक की शुरुआत आयुष्मान खुराना की आवाज के साथ होती है. आयुष्मान संविधान के आर्टिकल 15 के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. यह अनुच्छेद धर्म, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव किए जाने पर रोक लगाता है. वीडियो में समाज में होने वाले गलत कामों की एक झलक दिखाई गई है.
इससे पहले, पोस्टर में आयुष्मान खुराना चश्मा पहने हुए एक पुलिस के किरदार में नजर आ रहे हैं और इस चश्मे में समाज की कड़वी सच्चाई देखने को मिल रही है. अब टीजर में अभिनेता पुलिस लुक में कहते हुए नजर आ रहे हैं, "फर्क बहुत कर लिया, अब फर्क लाएंगे!"
फिल्म 'आर्टिकल 15' में आयुष्मान खुराना एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे जो संवैधानिक अधिकार की रक्षा करने वाले मामलों पर काम करता है. यह फिल्म लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण में वल्र्ड प्रीमियर में दिखाए जाने के लिए तैयार है. लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और यह इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा ओपनिंग नाइट फिल्म होगी.
निर्देशक अनुभव सिन्हा ने चार सच्ची घटनाओं पर शोध किया था और इस फिल्म की प्रेरणा उन्हें शोध के दौरान ही मिली. इस फिल्म में इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है.अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में ईशा तलवार, एम. नसार, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नजर आएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion