Tejas Box Office Collection Day 11: कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने इसका जमकर प्रमोशन किया. इसके बावजूद फिल्म अपना जादू न चला सकी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई. फिल्म थिएटर्स में पाई-पाई जुटाने के लिए जद्दोजहद कर रही है.

'तेजस' को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और फिल्म 6 करोड़ भी नहीं कमा सकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 10वें दिन कंगना की फिल्म ने 13 लाख कमाए थे. वहीं 11वें दिन इसकी कमाई महद 7 लाख रुपए में सिमट सकती है. 11 दिनों के अब तक के कलेक्शन पर नजर डालें तो 'तेजस' ने अब तक सिर्फ 5.9 करोड़ कमाए है.

Day 1 ₹ 1.25 करोड़
Day 2  ₹ 1.3 करोड़
Day 3  ₹ 1.2 करोड़
Day 4  ₹ 0.45 करोड़
Day 5 ₹ 0.45 करोड़
Day 6  ₹ 0.45 करोड़
Day 7  ₹ 0.4 करोड़
Day 8  ₹ 0.08 करोड़
Day 9  ₹ 0.12 करोड़
Day 10 ₹ 0.13 करोड़
Day 11 ₹ 0.07 करोड़
कुल ₹ 5.9 करोड़

कंगना रनौत की एक फिल्म हुई फ्लॉप!
सर्वेश मेवाड़ा के डायरेक्शन में बनी और कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'तेजस' 45 करोड़ के लागत से बनी फिल्म है. ऐसे में फिल्म का 11 दिनों का कलेक्शन काफी निराशाजनक है और इस ओर इशारा कर रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई है. इसी के साथ कंगना रनौत की फ्लॉप मूवीज की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है.

'इमरजेंसी' में नजर आएंगी कंगना
बता दें कि 'तेजस' से पहले कंगना रनौत फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में नजर आई थीं. एक्ट्रेस की यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई थी. अब कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर बेस्ड फिल्म 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगी. यह फिल्म 1975 के दौर की कहानी दिखाती है. फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार अदा किया. उनके अलावा अनुपम खेर, भूमिका चावला, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमेन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 19: दूसरे मंडे भी बॉक्स ऑफिस पर डटी है Vijay Thalapathy की Leo, जानें अब तक बटोरे कितने नोट