Tejas Box Office Collection Day 13: ‘तेजस’ की बॉक्स ऑफिस पर टूटने वाली हैं सांसे, फिल्म के लिए चंद रुपये कमाना भी हुआ मुश्किल, 13वें दिन का कलेक्शन बेहद शॉकिंग
Tejas Box Office Collection: ‘तेजस’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. फिल्म के लिए मामूली कमाई करने में भी पसीने छूट रहे हैं. इसकी हालत इतनी बदतर है कि इसकी सांसें टूटने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं.
Tejas Box Office Collection Day 13: कंगना रनौत-स्टारर ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं लेकिन ‘तेजस’ पहले ही दिन दर्शकों पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई और तब से ये फिल्म टिकट खिड़की पर टिके रहने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है. हालांकि इसे पूरी तरह ऑडियंस से निगेटिव रिस्पॉन्स ही मिला है. अब तो ये बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह दम तोड़ चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘तेजस’ ने रिलीज के 13वें दिन कितनी कमाई की है?
‘तेजस’ ने रिलीज के 13वें दिन कितना कलेक्शन किया?
‘तेजस’ बड़ी उम्मीदों और प्रमोशन के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कंगना रनौत को भी लग रहा था कि उनकी ये फिल्म उनके डूबते करियर की नैय्या को पार लगा देती लेकिन फिल्म ने थिएटर्स में रिलीज होने के साथ ही सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और दर्शकों ने इसे पूरी तरह नकार दिया. कमाई की बात करे तो ‘तेजस’ ने अपने ओपनिंग डे पर महज 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म की कमाई में जरा भी इजाफा नहीं हुआ उल्टे हर दिन इसके कलेक्शन में गिरावट देखी गई. यहां तक कि अब तो ‘तेजस’ को चंद रुपये कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं. ‘तेजस’ की दूसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो फिल्म ने सेकंड मंडे 7 लाख का कलेक्शन किया था. दूसरे मंगलवार फिल्म ने 6 लाख की कमाई की. वहीं अब ‘तेजस’ की रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेजस’ ने रिलीज के 13वें दिन महज 6 लाख रुपये का कारोबार किया है.
- इसके बाद ‘तेजस’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 6.02 करोड़ रुपये हो गई है.
‘तेजस’ का बॉक्स ऑफिस पर बोरिया-बिस्तर सिमटा
‘तेजस’ को इतना खराब रिस्पॉन्स मिलेगा इसकी उम्मीद कंगना रनौत को नहीं थी. वहीं अब जब ‘तेजस’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो चुका है तो इसका बोरिया बिस्तरा भी सिनेमाघरों से सिमटने वाला है. आलम ये है कि अब इसके लिए घिसट-घिसट कर भी बढ़ना भी नामुमकिन हो गया है. कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है और इसी के साथ ये फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-अगर Salman Khan को बॉक्स ऑफिस पर बनना है नंबर वन, तो Tiger 3 को तोड़ने होंगे Jawan ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स