Tejas Box Office Collection Day 3: कंगना रनौत की एरियल एक्शनर फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को पहले दिन ही दर्शकों से बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं  बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक शुरुआत के बाद मेकर्स को उम्मीद थी कि कंगना रनौत की तेजस वीकेंड पर स्पीड पकड़ेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और फिल्म की कमाई की रफ्तार बेहद सुस्त रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘तेजस’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को कितने करोड़ की कमाई की है?


तेजस’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी कमाई की है?
कंगना रनौत की पिछली कईं फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी लेकिन इस फिल्म को भी दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया है और ये पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है. ‘तेजस’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर यानी शुक्रवार को महज 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 1.30 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेजस’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 1.25 करोड़ का ही कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘तेजस’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 3.80 करोड़ रुपये हो गई है.


तेजस’ का बॉक्स ऑफिस पर टिकना लग रहा मुश्किल
कंगना रनौत की ‘तेजस’ को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं लेकिन इसकी कमाई 5 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. फिल्म को वैसे भी बॉक्स ऑफिस पर लियो तमाम फिल्मों से कड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ रहा है. वैसे भी थलपति विजय की लियो के आगे तेजस’ का टिकना बेहद मुश्किल लग रहा है अब देखने वाली बात ये होगी कि ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है. 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 14 Written Live Updates: बिग बॉस के घर में हुई खान ब्रदर्स की एंट्री, 'वीकेंड का वार' में शो से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट!