Tejas Box Office Collection Day 5: कंगना रनौत की लेटेस्ट एरियल एक्शन फिल्म ‘तेजस’ को लेकर काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक परफॉर्म कर रही है. यहां तक की वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में कोई सुधार नहीं हुआ. सोमवार को तो ‘तेजस’ का टिकट खिड़की पर दम ही निकल गया औ रिलीज के महज चार दिनों में ही इसकी कमाई करोड़ो से लाखों में सिमट गईं. चलिए यहां जानते हैं ‘तेजस’ ने रिलीज क 5वें दिन यानी मंगलवार को कितना कलेक्शन किया?


‘तेजस’ ने मंगलवार को कितनी कमाई की?
‘तेजस’ का बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा हाल है. फिल्म को पहले दिन से ही ‘लियो’, ‘12वीं फेल’, ‘गणपत’, ‘फुकरे 3’ और मिशन रानीगंज जैसी कईं फिल्मों के साथ मुकाबला करना पड़ा है. ऐसे में सिनेमाघरों में ‘तेजस’  को पूछने वाला कोई नहीं है. जी हां इस फिल्म को थिएटर्स में ऑडियंस तक नसीब नहीं हो रही है. ऐसे में मुट्ठी भर कमाई करने में भी इस फिल्म की सांस फूल रही है. महज चार दिनों में ही फिल्म की कमाई लाखों में सिमट कर रह गई है. दरअसल सोमवार को यानी रिलीज के चौथे दिन कंगना की फिल्म ने सिर्फ 50 लाख का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेजस’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को महज 35 लाख का कलेक्शन किया है.

  • इसके बाद ‘तेजस’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 4.50 करोड़ रुपये हो गई है.


दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी ‘तेजस’
‘तेजस’ को लेकर रिलीज के पहले काफी बज था और इसे लेकर काफी दावे भी किए जा रहे थे लेकिन जब ये फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची तो ये दर्शको की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई और रिलीज के 5 दिन बाद भी ये 5 करोड़ की कमाई भी नही कर पाई. फिल्म की कमाई के आंकड़े र कंगना रनौत के लिए भी झटका हैं. इसी के साथ ये फिल्म भी एक्ट्रेस के करियर की एक और फ्लॉप फिल्म बन गई है.


बता दे कि ‘तेजस’ में कंगना ने महिला फाइटर पायलट तेजस गिल का रोल प्ले किया है. दमदार एक्टिंग के बावजूद उनकी ये फिल्म दर्शको का दिल जीतने में नाकामयाब रही है. वहीं फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसका बॉक्स ऑफिस पर अब खेल पूरी तरह खत्म होता हुआ नजर आ रहा है.  


ये भी पढ़ें: Tejas Box Office Collection Day 5: खून के आंसू रो रही Kangana Ranaut की Tejas! मंगलवार को भी लाखों में सिमटी कमाई, जानें कलेक्शन