Tejas Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई को मोहताज हुई Tejas, एक हफ्ते बाद भी 10 करोड़ नहीं कमा पाई कंगना की फिल्म, जानें 7वें दिन का कलेक्शन
Tejas Box Office Collection: कंगना रनौत की ‘तेजस’ का बॉ्क्स ऑफिस पर बुरा हाल हो चुका है. फिल्म के लिए पाई-पाई जुटाना मुश्किल हो रहा है और अब रिलीज के एक हफ्ते में ही इसका पैकअप होता नजर आ रहा है.
![Tejas Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई को मोहताज हुई Tejas, एक हफ्ते बाद भी 10 करोड़ नहीं कमा पाई कंगना की फिल्म, जानें 7वें दिन का कलेक्शन Tejas Box Office Collection Day 7 Kangana Ranaut Film Earn 40 Lakh on Thursday Seventh Day amid 12th fail leo Tejas Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई को मोहताज हुई Tejas, एक हफ्ते बाद भी 10 करोड़ नहीं कमा पाई कंगना की फिल्म, जानें 7वें दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/02/bec4a099d38b8b7afc26c19797dbac5f1698946615268209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejas Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की लेटेस्ट फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज से पहले काफी बज था लेकिन सिनेमाघरो में पहुंचते ही ये फिल्म फुस्स हो गई. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक परफॉर्म कर रही है. यहां तक कि रिलीज के सात दिनों में ही ‘तेजस’ का खेल टिकट खिड़की पर खत्म ही हो गया है. इस फिल्म के लिए अब लाखों में कमाई करना भी मुश्किल हो रहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘तेजस’ ने रिलीज के 7वें दिन कितनी कमाई की है?
‘तेजस’ ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
कंगना रनौत की ‘तेजस’ को ऑडियंस और क्रिटिक्स से बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों के लिए तरस रही है और महज 7 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर इसकी हालत खराब हो चुकी है. आलम ये है कि अब ये फिल्म कछुए की चाल से आगे बढ़ रही है और मुट्ठी भर कलेक्शन करने में भी इसके पसीने छूट रहे हैं.
‘तेजस’ की कमाई की बात करें तो पहले दिन इस फिल्म ने सिर्फ 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म ने 1.3 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन ‘तेजस’ ने 1.2 करोड़ का कलेक्शन किया और चौथे दिन फिल्म ने 45 लाख का कलेक्शन किया. वहीं पांचवें दिन और छठे दिन ‘तेजस’ की कमाई क्रमश: 45-45 लाख रुपये रही. वहीं अब ‘तेजस’ की रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेजस’ ने रिलीज के सातवें दिन महज 40 लाख कमाए हैं.
- इसके बाद ‘तेजस’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 5.50 करोड़ हो गई है.
‘तेजस’ के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर टिकना हुआ बेहद मुश्किल
‘तेजस’ की कमाई की रफ्तार पहले ही धीमी थी और अब ये और ज्यादा कम हो गई है. फिल्म के लिए लाखों में कमाई करना भी बेहद मुश्किल हो रहा है. ऐसे में ‘तेजस’ का बॉक्स ऑफिस पर टिकना बेहद मुश्किल हो चुका है. यूं कहिए कि अब ये सिनेमाघरों से रुखसती की तैयारी कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि थिएटर्स में तेजस की टक्कर विक्रांत मैसी की ‘12वीं फेल’ से हुई है. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित 12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म को मात देते हुए 11 करोड़ रुपयों से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Nita Ambani Birthday: बेहद खास रहा नीता अंबानी का डायमंड बर्थडे, फैमिली के साथ यूं किया सेलिब्रेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)