Tejas Box Office Collection Day 8:बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित्त हुई ‘तेजस’, कंगना रनौत की फिल्म के 8वें दिन का कलेक्शन है बेहद शॉकिंग
Tejas Box Office Collection: कंगना रनौत की ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है. ये फिल्म रिलीज के 8 दिन बाद भी 10 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है.
![Tejas Box Office Collection Day 8:बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित्त हुई ‘तेजस’, कंगना रनौत की फिल्म के 8वें दिन का कलेक्शन है बेहद शॉकिंग Tejas Box Office Collection Day 8 Kangana Ranaut Film earn 10 lakh on second Friday Eighth day Amid Leo 12th Fail Tejas Box Office Collection Day 8:बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित्त हुई ‘तेजस’, कंगना रनौत की फिल्म के 8वें दिन का कलेक्शन है बेहद शॉकिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/03/ea66e3c172250f39191a0ee7db915b541699033425429209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejas Box Office Collection Day 8: कंगना रनौत की एरियल एक्शन फिल्म ‘तेजस’ को रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत को काफी उम्मीदें थी लेकिन सिनेमाघरों में पहुंचने के बाद इसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया. फिल्म अब लाखों कमाने के लिए भी टिकट खिड़की पर काफी जद्दोजहद कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘तेजस’ ने रिलीज के 8वें दिन कितनी कमाई की है?
‘तेजस’ ने रिलीज के 8वें दिन कितनी कमाई की?
सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित 'तेजस' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'तेजस' में कंगना ने वायु सेना अधिकारी तेजस गिल का किरदार निभाया है. इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले काफी बज था लेकिन जब ये फिल्म थिएटर्स में पहुंची तो इसे किसी ने पूछा. ‘तेजस’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पहले दिन से ही बेहद खराब रही है. फिल्म को रिलीज हुए महज 8 दिन हुए हैं और इसकी कमाई की रफ्तार इतनी कम है कि अब इसका बॉक्स ऑफिस से पैकअप तय माना जा रहा है.
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 1.25 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन इस फिल्म ने 1.3 करोड़ कमाए और तीसरे दिन इसकी कमाई 1.2 करोड़ रही. फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन 45 लाख रहा और पांचवें दिन भी तेजस ने 45 लाख रुपये कमाई. छठे दिन भी इस फिल्म की कमाई 45 लाख रुपये ही रही थी. वहीं सातवें दिन कंगना की फिल्म ने 40 लाख रुपयों का कलेक्शन किया. इसी के साथ 'तेजस' का एक हफ्ते का कुल कलेक्शन महज 5.50 करोड़ रुपये रहा है. फिल्म अब दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और इसकी रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'तेजस' ने रिलीज के 8वें दिन महज 10 लाख रुपये की कमाई की.
- इसी के साथ 'तेजस' का आठ दिनों का कुल कलेक्शन अब 5.60 करोड़ रुपये रहा है.
'तेजस' का खेल अब बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह खत्म
'तेजस' के लिए लाखों कमाना भी अब नाकों चने चबाने जैसा हो गया है. फिल्म पाई-पाई को मोहताज हो चुकी है और इसके लिए मुट्ठी भर कमाई करने में भी पसीने छूट रहे हैं. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए अब इसका बॉक्स ऑफिस से उतरना तय माना जा रहा है. फिलहाल 'तेजस' कंगना रनौत के करियर लिए बड़ी डिजास्टर साबित हुई है. एक्ट्रेस भी इस झटके से टेंशन में है.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav का 'जहरीला कांड'...एक फोन कॉल ने हिला दिया यूट्यूबर का Systumm, जानें कैसे बिछाया गया जाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)