Kangana Ranaut Tejas in Trouble: कंगना रनौत पिछले कुछ समय से चर्चाओं में हैं. हाल ही में उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' रिलीज हुई थी. जिसमें नवाजुद्दीन और अवनीत कौर के किसिंग सीन को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई थी. वहीं अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' रिलीज से पहले ही चर्चाओं में आ गई है. ये फिल्म दशहरे के खास मौके पर रिलीज होगी. वहीं रिलीज से पहले फिल्म पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं.


मयंक मधुर ने कंगना पर लगाए आरोप
मयंक मधुर ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने कंगना की तमाम नेताओं से मीटिंग फिक्स कराई. उन्हें एक दिन में Y श्रेणी की सुरक्षा दिलाई, लेकिन कंगना ने उन्हें दिया वादा पूरा नहीं किया. मयंक ने बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में कहा, 'मैं कंगना से तब मिला था जब वो थिएटर करती थीं. मैं उस वक्त देशबंधु में पत्रकार हुआ करता था. मैंने 156 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री, विधायक और राज्यपालों के लिए भाषण लिखे हैं. वो सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट करेंगे, ये भी मैं ही तय करता था.






इसके अलावा मैंने कविता और शायरियां भी लिखी हैं. जब कंगना का ऑफिस गिराया गया तो मैंने ही वो लीजेंड्री डायलॉग, 'आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा' लिखा था. उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. मैंने ही उन्हें 24 घंटे में Y श्रेणी की सुरक्षा दिलाई थी.'


कंगना के खिलाफ कोर्ट जाएंगे मयंक
मयंक के अनुसार, कंगना ने उनसे कहा था कि फिल्म के रिलीज होने से पहले वे उनकी फीस दिला देंगी. हालांकि, उन्होंने इस पर भी अब चुप्पी साध ली है. इसलिए मैंने फैसला किया कि इन सभी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा. इनके खिलाफ एक्शन कैसे लेना है, इसके लिए पूर्व चीफ जस्टिस से राय भी ली है.


यह भी पढ़ें: Vivek Agnihotri ने शाहरुख खान की ‘जवान’ को लेकर किया बड़ा दावा, बोले- 'मैं गारंटी दे सकता हूं कि...'