Kangana Ranaut: कंगना रनौत की प्रोफेशनल लाइफ पिछले लंबे समय से ठिक नहीं चल रही है. बीते कई सालों से एक्ट्रेस को सिर्फ और सिर्फ फ्लॉप फिल्में हीं नसीब हुई हैं. ऐसे में अगर 'मणिकर्णिका' को हटा दिया जाए, तो साल 2015 के बाद से ही कंगना बॉक्स ऑफिस पर सूखे की मार झेल रही हैं. उनकी आखिरी हिट फिल्म साल 2015 में आई 'तनु वेड्स मनु' ही थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रेदर्शन किया था.


कंगना की बैक टू बैक 5 फिल्में हुईं फ्लॉप
इसके बाद कंगना के नसीब में एक भी हिट फिल्म नहीं रही. साल 2019 में आई 'मणिकर्णिका' ने बॉक्स ऑफिस पर ठिक-ठाक कमाई की थी. फिल्म ने कुल 92.19 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद साल 2020 की शुरुआत में आई 'पंगा' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. फिल्म ने महज 28.92 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं साल 2021 में आई 'थलायवी' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. फिल्म ने 4.75 करोड़ कमाए. वहीं 'मेंटल है क्या' ने 33 ककोड़ रुपये कमाए थे.



वहीं धाकड़ का भी बुरा हाल रहा. फिल्म ने टोटल 2.58 कोरड़ का बिजनेस किया था. इतना ही नहीं, इसी साल 2023 के शुरुआत में आई चंद्रमुखी 51.7 भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म ने 51.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अब ऐसे में कंगन को उनकी हालिया 'तेजस' से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन तेजस का भी हाल बेहाल नजर आ रहा है.


तेजस ने भी तोड़ा अपना दम
बता दें कि 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कंगना की फिल्म तेजस एक-एक दर्शक के लिए तरस रही है. वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 'तेजस' ने 9 दिनों के अंदर सिर्फ  5.68 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. तेजस की कहानी भारतीय वायुसेना की पृष्ठभूमि पर लिखी गई है, जिसे रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में कंगना एक भारतीय अधिकारी 'तेजस गिल' के किरदार में हैं.



ये भी पढ़ें: UT 69 Box Office Collection day 2: राज कुंद्रा की फिल्म UT 69 का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हाल, लाखों में ही सिमट कर रह गई फिल्म