तेजस्वी प्रकाश की यादों ने करण कुंद्रा को खूब रुलाया, नए गाने ‘रूला देती है’ में दिखी लाजवाब कैमिस्ट्री
रूला देती है सॉन्ग (Rula Deti Hai Song) रिलीज होते ही पॉपुलर भी हो गया है. ये एक इमोशनल सॉन्ग है जो तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है.
![तेजस्वी प्रकाश की यादों ने करण कुंद्रा को खूब रुलाया, नए गाने ‘रूला देती है’ में दिखी लाजवाब कैमिस्ट्री Tejasswi Prakash and Karan Kundrra new song rula deti hain released, watch their sizzling chemistry तेजस्वी प्रकाश की यादों ने करण कुंद्रा को खूब रुलाया, नए गाने ‘रूला देती है’ में दिखी लाजवाब कैमिस्ट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/20e7c41cbb5b7c284669b381e33b2e7e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की प्रेम कहानी बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से शुरू हुई थी और अब घर से बाहर आने के बाद भी दोनों साथ हैं. काफी समय से उनके नए गाने का इंतजार फैंस कर रहे थे और उनका इंतजार खत्म हो गया है. घर से बाहर आने के बाद एक म्यूजिक वीडियो के लिए इन्हें साथ कास्ट किया गया था. और अब वो म्यूजिक वीडियो रिलीज किया जा चुका है. इस गाने का टाइटल है – रूला देती है (Rula Deti Hai Song).
तेजस्वी की यादो में रोते दिखे करण
रूला देती है सॉन्ग (Rula Deti Hai Song) रिलीज होने के साथ ही काफी पॉपुलर भी हो गया है. ये एक इमोशनल सॉन्ग है जो तेजस्वी और करण के फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. इस गाने में करण तेजस्वी की यादों में खोए हुए नजर आ रहे हैं. ये गाना दोस्ती और प्यार दोनों को समर्पित है जो बेहद खूबसूरत है गाने में जहां जुदाई का ग़म है तो वहीं तेजस्वी और करण के बीच रोमांस भी भरपूर देखने को मिल रहा है और इनकी कैमिस्ट्री जबरदस्त नजर आ रही हैं. ये गाना खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है.
इस खूबसूरत गाने को आवाज दी है यासीर देसाई ने और गाने के बोल लिखे हैं राणा सोतेल ने. वहीं गाने का म्यूजिक जो कानों को सुकून देता है वो दिया है रजत नागपाल ने.
नागिन 6 में नजर आ रही हैं तेजस्वी प्रकाश
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इन दिनों नागिन 6 (Naagin 6) में नजर आ रही हैं. इस शो का ऑफर उन्हें बिग बॉस 15 के घर में ही मिल गया था और बिग बॉस के फिनाले में इसका ऐलान किया गया. वहीं बिग बॉस 15 की ट्रॉफी भी तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने ही जीती. और इसी घर में उन्हें अपना प्यार भी मिला. करण कुंद्रा (Karan Kundrra) संग उनकी नजदीकियां बढ़ी और शो खत्म होने तक दोनों एक दूसरे के प्यार में थे.
ये भी पढ़ेंः अनन्या पांडे ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर तोड़ी चुप्पी, ईशान खट्टर के बारे में कह डाली ये खास बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)