'अगर मेरी बहू विधवा हुई तो...' तेजी बच्चन ने इस प्रोड्यूसर को क्यों दी थी ऐसी धमकी? बेटे अमिताभ की चिंता में परेशान थीं मां, जानें किस्सा
Birth Anniversary Teji Bachchan: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की खास दोस्त तेजी बच्चन थीं. इस साल तेजी बच्चन की 110वीं बर्थ एनिवर्सरी है. तेजी बच्चन का एक किस्सा काफी मशहूर है जिसे यहां बताएंगे.
Birth Anniversary Teji Bachchan: मशहूर लेखक हरिवंशराय बच्चन की वाइफ तेजी बच्चन उस दौर की समाजसेविका हैं जब देश की आजादी हाल फिलहाल में हुई थी. वो किसी को कुछ भी बोलने में पीछे नहीं हटती थीं और उनका स्वभाव कुछ अलग ही था. वैसे तो उनकी लाइफ के कई किस्से हैं जिनके बारे में आज भी चर्चा होती है लेकिन यहां आपको सिर्फ एक के बारे में बताएंगे.
ये किस्सा साल 1990 के आस-पास का है जब अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी फिल्म खुदा गवाह की शूटिंग करने अफगानिस्तान गए थे. उस दौरान भारत के हालात उधर के देशों से ठीक नहीं थे. तब तेजी बच्चन काफी घबरा गई थीं और उन्होंने प्रोड्यूसर पर बहुत नाराजगी जताई थी.
तेजी बच्चन मनोज देसाई पर क्यों हुई थीं गुस्सा?
1990 के आस-पास का ये किस्सा है जब 'खुदा गवाह' की शूटिंग अफगानिस्तान में चल रही थी. तब अमिताभ बच्चन की मां काफी नाराज हो गई थीं. ऐसा बताया जाता है कि तेजी बच्चन ने गुस्से में फिल्म प्रोड्यूसर मनोज देसाई पर नाराज हो गई थीं और इस बारे में मनोज देसाई ने ही बताया.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म खुदा गवाह के प्रोड्यूसर मनोज देसाई ने एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था कि उस दौर में माहौल ठीक नहीं था, इसी बात से तेजी बच्चन नाराज भी हुईं और परेशान भी थीं. मनोज देसाई ने बताया कि उस समय तेजी बच्चन ने कहा था, 'अगर अफगानिस्तान में मेरे बेटे को कुछ भी हुआ और मेरी बहू जया विधवा हुईं तो तुम्हारी बीवी भी विधवा हो जाएगी. तू अफगानिस्तान से वापस भारत मत आना.'
कौन थीं तेजी बच्चन?
12 अगस्त 1914 को ब्रिटिश इंडिया के फैसलाबाद (अब पाकिस्तान में) में तेजी बच्चन का जन्म सरदार खाजान सिंह के यहां हुआ था. तेजी बच्चन ने लाहौर के खूब चंद डिग्री कॉलेज साइकोलॉजी प्रोफेसर के तौर पर नौकरी की. इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इंग्लिश लिट्रेचर की जॉब की.
साल 1941 में जया बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन से शादी की थी जिनसे उन्हें दो बच्चे अमिताभ और अजिताभ बच्चन हुए. तेजी बच्चन उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अच्छी दोस्त थीं और समाज सेविका के तौर पर काम करती थीं. 21 दिसंबर 2007 को तेजी बच्चन का निधन 93 वर्ष की उम्र में हो गया था.
यह भी पढ़ें: 28 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं नवाब खानदान की ये बेटी, नेटवर्थ जान लगेगा झटका