COAI ने रजनीकांत, अक्षय की फिल्म '2.0' के ट्रेलर पर आपत्ति जताई
सीओएआई ने इस फिल्म की सामग्री को अपमानजनक बताते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से इसका प्रमाणव वापस लेने की मांग की है.
नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनियों के संगठन सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म '2.0' के ट्रेलर पर आपत्ति जताई है. संगठन का कहना है कि इस फिल्म में मोबाइल फोन और टावरों का चित्रण खराब तरीके से किया गया है. यह फिल्म इसी सप्ताह प्रदर्शित हो रही है.
सीओएआई ने इस फिल्म की सामग्री को अपमानजनक बताते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से इसका प्रमाणव वापस लेने की मांग की है. सीओएआई के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी शामिल हैं.
सीओएआई ने कहा कि इस फिल्म के प्रचार के वीडियो में दर्शाया गया है कि मोबाइल फोन और टावरों इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड उत्सर्जन मानव, पक्षियों से लेकर पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है.
वहीं, दूसरे बयान में संगठन की ओर से कहा गया है कि इससे मोबाइल फोन और टावरों के बारे में गलत भ्रांति फैलेगी.
यही भी पढ़ें-
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी में शामिल होने भारत आ रहे हैं 'द रॉक'