Mahesh Babu Income: तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सरकारू वारी पाटा (Sarkaru Vaari Paata) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. उनकी ये फिल्म कल यानी 12 मई को रिलीज़ होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही महेश बाबू अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. महेश बाबू ने हाल ही में कहा कि मुझे हिंदी फिल्मों के लिए कई ऑफर आते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो मुझे अफॉर्ड कर सकते हैं. इस बयान के बाद से सवाल किए जा रहे हैं कि आखिर महेश बाबू किसी एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर पाएगा.


पहले जानिए महेश बाबू ने क्या कहा था?


महेश बाबू ने कहा, "मुझे हिंदी से कई ऑफर मिलते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो मुझे अफॉर्ड कर सकते हैं. मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम करते अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहता जो मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता. मुझे यहां (साउथ में) जो स्टारडम और इज़्जत हासिल है वो बहुत बड़ी है. इसलिए मैंने कभी अपनी इंडस्ट्री को छोड़ने और दूसरी इंडस्ट्री में जाने का फैसला नहीं किया. मैंने हमेशा फिल्में करन और बड़ा बनने का सोचा है. मेरा सपना पूरा हो रहा है. मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता." इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं टॉलीवुड फिल्मों में काम करके खुश हूं.


कितना कमाते हैं महेश बाबू?


मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू आम तौर पर किसी एक फिल्म से 55 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है और अब वो एक फिल्म के लिए करीब 80 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड में अक्षय कुमार और सलमान खान सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सितारों में से हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्षय को अपकमिंग फिल्म सिंडरेला के लिए 135 करोड़ रुपये फीस दी गई है. इसके अलावा सलमान को लेकर कहा गया है कि उन्हें टाइगर ज़िंदा है के लिए 135 करोड़ रुपये एक्टिंग फीस के तौर पर दी गई.


Interview: "मैं तेलुगू फिल्मों का प्रिंस हूं, बॉलिवुड में भिखारी क्यों बनूं ?", सामने आया Mahesh Babu का पांच साल पुराना इंटरव्यू


Kangana Ranaut's Matrimonial Bio: कंगना रनौत के लिए रिश्ता ढूंढेंगे अर्जुन रामपाल, कहा- 'मैं बता दूंगा कौन है उनके काबिल..'