मुंबई: तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से मशहूर हुए एक्टर विजय देवरकोंडा ने अपने एनजीओ के जरिए हजारों मध्यम वर्ग के परिवारों को लॉकडाउन में मदद पहुंचाई है. विजय गैर-लाभकारी संगठन "द देवरकोंडा फाउंडेशन" के संस्थापक हैं और इस फाउंडेशन ने अब तक, 17,723 मध्यम वर्गीय परिवारों को किराने का सामान और बुनियादी जरूरत उपलब्ध कराया है.
विजय के फाउंडेशन ने सबसे पहले उन परिवारों के हर विवरण का आकलन किया, जिन्होंने मदद के लिए उनसे संपर्क किया था. संगठन ने कॉरपोरेट्स से भी मदद करने की अपील की थी, जिसके बाद 535 लोगों ने इस काम के लिए उनकी मदद की. विजय सामाजिक कार्यों में पहले भी सक्रिय रहे हैं. अप्रैल 2019 में उन्होंने 'युथ द फर्स्ट जॉब प्रोग्राम ’के साथ युवाओं के करियर को पुनर्जीवित करने में योगदान दिया था.
बता दें लॉकडाउन के बाद कई फिल्म स्टार्स ने मुश्किल में फंसे लोगों की मदद की है. बॉलिवुड एक्टर सोनू सूद ने हजारों मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है. इस काम के लिए सूद की हर किसी ने तारीफ की है. वहीं अमिताभ बच्चन ने मुंबई के माहिम दरगाह और हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के साथ मिलकर बसों के जरिए मजदूरों को उनके घर भेजा.
अंधविश्वास से भागेगा कोरोना? Bihar में महिलाओं ने कोरोना को देवी मानकर की पूजा
ये भी पढ़ें:
निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले की CBI जांच की ज़रूरत नहीं, केंद्र का SC में हलफनामा
कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च 2021 तक कोई भी नई योजना नहीं