बड़े पर्दे से टीवी की दुनिया में आने वाले दस बड़े नाम, जो टीवी का ही होकर रह गए
बॉलीवुड में कदम रखना जितना मुश्किल है उससे कई ज्यादा मुश्किल अपनी जगह बनाये रखना है. कई ऐसे सितारें हैं जो बॉलीवुड से हार मान टीवी में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड में कदम रखने वाला हर स्टार सक्सेस हो ये जरूरी नहीं. कई सितारों के लिए बॉलीवुड में अपनी जगह बनाये रख पाना बेहद ही मुश्किल रहा है. लेकिन उन्हीं सितारों के लिए टीवी एक वरदान की तरह साबित हुआ.
आइये जानते है उन कुछ सितारों के बारे में जो बॉलीवुड से टीवी में आये
1- ग्रेसी सिंह- फिल्म लगान, मुन्ना भाई एमबीबीएस में काम करने वाली ये अभिनेत्री बॉलीवुड से जैसे गायब ही हो गई. सालो बाद उन्हें "संतोषी मां" सीरियल में देवी का किरदार निभाते देखा जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया.
2- अमृता राव- विवाह फिल्म में शाहिद कपूर के साथ काम करने वाली अमृता बॉलीवुड से एक दम गायब हो गईं. उन्होंने टीवी में अपनी किस्मत आजमायी और ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ में काम किया.
3- राजीव खंडेलवाल- टीवी जगत के बेहद पसंदीदा अभिनेता राजीव ने टीवी से निकल बॉलीवुड में काम किया. पहले उन्होंने फिल्म "आमिर" में शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता. उसके बाद कई फिल्में की जो नहीं चल सकी. जिसके बाद अब वो भी बॉलवुड से गायब हो गये.
4- आमना शर्रीफ- आमना ने भी टीवी ने से निकल बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमायी लेकिन कुछ खास पहचान नहीं बना सकी. उनको कई सालों से बॉलीवुड में नहीं देखा गया है.
5- एजाज खान- एजाज ने टीवी से खास पहचान बनायी थी. ये किसी से नहीं छिपा है कि एजाज ने बॉलीवुड में अपना नाम बनाने की कोशिश की लेकिन वो उसमें सफल नहीं हो सकें. और अब वो वापस टीवी में काम कर रहे हैं.
6- अपूरव अग्निहोत्री- परदेस फिल्म में शारुख खान के साथ काम करने वाले अपूरव बॉलीवुड में नहीं चल सके. जिसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल “जसी जैसी कोई नहीं” में काम कर खास पहचान बनायी. बॉलीवुड में टैलेंट के साथ किस्मत की भी बहुत जरूरत होती है.
7- रोनित रॉय- रोनित ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत तो आजमायी लेकिन वो कुछ खास हासिल नहीं कर सकें. जिसके बाद वो एक बार फिर टीवी जगत में दिखे और अपनी शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया.
8- नकुल महेता- नकुल ने बॉलीवुड में कदम तो रखा लेकिन उन्हें एक ही फिल्म “हाल-ए-दिल” में देखा गया. इसके बाद अब वो टीवी पर देखे जाते हैं और उनका किरदार सीरियल में बेहद पसंद किया गया है.
9- जय भानुशाली- जय ने भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमायी है. उन्होंने हेट स्टोरी 2 में किरदार निभाया लेकिन बाद में उन्होंने वापस टीवी में जाने का फैसला किया.
10- मनीष पॉल- नाम मिलने के बाद मनीष ने बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन वो कुछ खास हासिल नहीं कर सकें. जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर टीवी में एंट्री ले ली है और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.