प्रधानमंत्री से मिले तेंदुलकर, अपनी फिल्म को लेकर की चर्चा
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उनसे अपनी आने वाली फिल्म पर चर्चा की. जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ सचिन के जीवन पर आधारित है. तेंदुलकर ने इस बैठक के बारे में कहा, ‘‘मैं दिल्ली में था और इसलिए मुझे लगा कि यह फिल्म किस बारे में है यह उन्हें बताना अच्छा रहेगा और वह काफी खुश थे और उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. ’’
अपने जमाने के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे कहा कि फिल्म न केवल भावी पीढ़ी को प्रेरित करेगी बल्कि मेरी जिंदगी के उतार चढ़ावों से सभी को पता चलेगा कि चुनौतियां हर जगह होती हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप आत्मसमर्पण कर दो. आपको इन चुनौतियों से पार पाना होता है और उन्होंने कहा कि यह हर किसी की जिंदगी में लागू होता है.’’
Thank you for your inspiring message @narendramodi ji 'Jo khele, Wahi khile!' Could not have agreed more. #SachinABillionDreams pic.twitter.com/irqm7q51sL
— sachin tendulkar (@sachin_rt) May 19, 2017
जेम्स अर्सकिन के निर्देशन में तेंदुलकर की जीवनी पर आधारित यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी. इसके निर्माता रवि भागचंदका हैं. एआर रहमान ने फिल्म का संगीत दिया है. तेंदुलकर ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि, मेरा आशीर्वाद आपके साथ है. मैं उनसे मिलकर वास्तव में खुश हूं और इसके बाद उन्होंने मेरे लिये कुछ खास लिखा. उन्होंने लिखा, ‘जो खेले, वही खिले’, और यह बहुत दमदार संदेश है विशेषकर तब जबकि आप खिलाड़ी हों. मेरे लिये यह काफी मायने रखता है. ’’
इससे पहले तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर भी ट्वीट की थी. उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि भी गयी थी. प्रधानमंत्री ने भी इस बैठक के बारे में ट्वीट किया. मोदी ने लिखा, ‘‘सचिन तेंदुलकर के साथ बैठक बहुत अच्छी रही. उनकी जीवन यात्रा और उपलब्धियों पर हर भारतीय गर्व करता है और वह एक अरब 25 करोड़ लोगों को प्रेरित करती हैं.’’