वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म 'टेनेट' की रिलीज का इंतजार खत्म हो गया है. क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भारतीय दर्शकों के लिए रिलीज किया जाएगा. टेनेट को 4 दिसंबर 2020 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलगु भाषा में रिलीज किया जाएगा.


दुनिया भर में अब तक टेनेट ने $350 मिलियन की कमाई की है. फिल्म निर्देशक नोलन और वार्नर ब्रदर्स की तरफ से $200 मिलियन से अधिक के बजट में बनाई गई इस फिल्म के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद  की जा रही है.


कोविड-19 महामारी की जद में रिलीज की गई फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी सराहना मिली है. फिल्म विश्व के अलग अलग हिस्सों में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. भारतीय दर्शकों ने से भी फिल्म के निर्माताओं को काफी उम्मीद है, इसे देखते हुए निर्माता इसे रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं.


उल्लेखनीय है कि मशहूर भारतीय अभिनेत्री डिंपल कपाडिया को क्रिस्टोफर नोलन के एक्शन महाकाव्य 'टेनेट' में कास्ट किया गया है. इसमें डिंपल के अलावा रॉबर्ट पैटिनसन और माइकल केन भी नजर आएंगे.