By: एजेंसी | Updated at : 04 Feb 2018 07:02 PM (IST)
मुंबई: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का कहना है कि बायोपिक फिल्म को लेकर एक निजी शख्सियत होने के नाते वो अपने जीवन के बारे में बात करने के लिए समय लेंगी. सानिया से जब पूछा गया कि क्या वह बड़े पर्दे पर अपनी जिंदगी के सफर को देखने में सहज हैं तो उन्होंने कहा, "इस बारे में काफी बातें हो रही हैं, लेकिन फिलहाल कुछ भी तय नहीं है, लेकिन जब ऐसा होगा..एक निजी शख्स होने के नाते मुझे अपने और अपने जीवन के बारे में खुलकर बात करने में थोड़ा समय लगेगा."
आपको बता दें कि करण जौहर के चैट शो में निर्देशक रोहित शेट्टी ने सानिया मिर्जा पर फिल्म बनाने में दिलचस्पी दिखाई थी. पद्म भूषण से नवाजी जा चुकीं सानिया ने इस बारे में कहा, "मैंने कुछ लोगों को यह बात करते देखा और सुना है कि वो मेरी जिंदगी पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल कुछ भी तय नहीं है. उन लोगों के साथ हमारी बातचीत चल रही है."
ये भी पढ़ें: Lakme Fashion Week: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दी हीरोइनों को मात, बेहद खूबसूरत अंदाज में की रैंप वॉक
सानिया से जब पूछा गया कि पर्दे पर कौन उनके किरदार को अच्छे से निभा सकता है तो उन्होंने कहा, "जहां तक मेरे किरदार को निभाने का सवाल है, मुझे लगता है कि यह कई चीजों पर निर्भर है क्योंकि देश में कई बेहतरीन अभिनेत्रियां हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि उनमें से अधिकांश किरदार के साथ न्याय कर सकती हैं और किरदार को वास्तव में अच्छे से निभा सकती हैं, तो हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा."
कई खिलाड़ियों पर फिल्में बन चुकी हैं और बन रही हैं. हालिया उदाहरण बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर बन रही फिल्म है. अमोल गुप्ते की इस फिल्म में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. सानिया ने लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिजॉर्ट-2018 के चौथे दिन डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए रैंप वॉक किया. डिजाइनर ने पिंक 'द नेवी ब्लू ऑफ इंडिया' नाम का ब्राइडल परिधान संग्रह पेश किया.
ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे 2018 : दीपिका-रणवीर से लेकर अनुष्का-विराट तक, ये हैं B-town के HOT Couples
सानिया को कई लोग बेहतर ड्रेस पहनने वाली खिलाड़ी मानते हैं. इस बारे में सानिया का कहना है कि वह बस वहीं ड्रेस पहनती हैं, जिसमें सहज महसूस करती हैं. उनके लिए यह बात बहुत मायने रखती है.
यह पूछे जाने पर कि क्या आलोचनाओं से वह परेशान होती हैं, तो उन्होंने कहा, "हमेशा नहीं, लेकिन हम कुछ स्तरों पर सचेत रहते हैं और कई सोशल मीडिया वेबसाइट हैं, जिन पर हम हर दिन जो पहनते हैं उस बारे में बहुत कुछ कहा जाता है. मैं उन्हें कभी-कभी पढ़ती हूं, लेकिन चाहे अच्छा हो या बुरा हो हमेशा दिल पर नहीं लेती."
Pushpa 2 Box Office Collection Day 38: 'पुष्पा 2' पर 'गेम चेंजर' और 'फतेह' का भी नहीं हुआ असर, छठे शनिवार भी कमाए करोड़ों
Ameesha Patel Dating Rumours: गदर 2 की सकीना का चल रहा 18 साल छोटे निर्वान बिरला संग अफेयर? वायरल फोटो पर बिजनेसमैन ने दी सफाई
Fateh Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन 'फतेह' ने की 'पुष्पा 2' के बराबर कमाई, देखें कलेक्शन
Raveena Tandon Weight: जब सलमान खान ने रवीना टंडन के वजन को लेकर किया था कमेंट, पूछ लिया था ऐसा सवाल, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
सलमान की 'सिकंदर' और विक्की की 'छावा' पर लगा ग्रहण! Rashmika Mandanna के पैर में गहरी चोट, बोलीं- 'शायद महीनों नहीं चल पाऊंगी'
BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर पप्पू यादव का बिहार बंद आज, ओवैसी और चंद्र शेखर की पार्टी ने उठाया ये कदम
Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन पर फिर से लगा बैन! चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर लटकी तलवार; जानें पूरा मामला
पीरियड्स आने से पहले नींद की कमी और रात में होने लगती है बैचेनी? जानें इसके पीछे का कारण
डी मार्ट चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट के CEO नेविली नोरोन्हा छोड़ेंगे गद्दी, यूनिलीवर के अंशुल असावा लेंगे जगह