Year Ender 2023: 'तेरे वास्ते' से लेकर 'हीरिये' तक, इस साल YouTube पर सबसे ज्यादा देखे गए ये म्यूजिक वीडियोज, लिस्ट में टॉप पर रहा ये भोजपुरी सॉन्ग
Year Ender 2023: इस साल जिन गानों को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया उनमें हिंदी के साथ-साथ तमिल और भोजपुरी गानों का भी दबदबा रहा. इस लिस्ट में भोजपुरी के तीन से चार गानों ने जगह बनाई.
Year Ender 2023: साल 2023 अब कुछ ही दिनों का मेहमान है. इस साल जहां कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया तो वहीं कई गानों का भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर दबदबा रहा. यूट्यूब पर गई गानों को बार-बार सर्च किया गया. इनमें से कुछ गाने बॉलीवुड फिल्मों के तो कुछ साउथ फिल्मों के थे. कुछ गाने म्यूजिक एल्ब्मस से थे और कुछ का कनेक्शन भोजपुरी इंडस्ट्री से भी थान. आइए आपको आज 2023 के उन म्यूजिक वीडियोज के बारे में बताते हैं जिन्हें इस साल सबसे ज्यादा बार देखा गया.
इस साल जिन गानों को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया उनमें सबसे टॉप पर भोजपुरी सॉन्ग 'धानी हो सब धन' है. इस गाने को भोजपुरी के दिग्गज एक्टर और सिंगर पवन सिंह और शिवानी ने गाया है. दूसरे नंबर पर विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके ज़रा बचके' का ट्रैक 'तेरे वास्ते' है. 2023 का तीसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला म्यूजिक वीडियो विशाल मिश्रा और श्रेया घोषाल का गाया गाना 'जिहाल ए मिस्किन' है.
'कावला' ही नहीं 'पियर फराक वाली' भी है शामिल
बी पराक का गाना 'क्या लोगे तुम' चौथा नंबर पर है. पांचवें नंबर पर भोजपुरी गाना 'सेंट गमकउआ' और छठे नंबर पर रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का गाना 'कावला' रहा है. जिसे श्रेया घोषाल के साथ अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है तमन्ना भाटिया ने फीचर किया है. 7वें नंबर पर रवि तेजा की 2022 की फिल्म 'धमाका' का हिट गाना 'पल्सर बाइक' है. आठवें नंबर पर पवन सिंह का गाना 'पियर फराक वाली' तो वहीं नवें नंबर पर 'एमिवे' है.
इन गानों ने भी बनाई जगह
'जरा हटके जरा बचके' का दूसरा गाना 'फिर और क्या चाहिए' यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखें गए गानों कि लिस्ट में 10वें नंबर पर है. विजय थलापति की फिल्म 'लियो' का गाना 'ना रेडी' ने 11वें नंबर पर, जसलीन रॉयल और अरिजीत सिंह का गाना 'हीरिये' 12वें नंबर पर रहा. पवन सिंह का गाना 'राजा जी के दिलवा' 13वें नंबर पर और सलमान खान की फिल्म किसी का 'भाई किसी की जान' का गाना 'नैयो लगदा' 14वें नंबर पर रहा.
इसके अलावा सनी देओल की 'गदर 2' का गाना 'मैं निकला गड्डी लेके" ने यूट्यूब की 2023 की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली म्यूजिक वीडियो की लिस्ट में 15वें नंबर पर जगह बनाई.
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: अजय देवगन ने की टिपिकल पति जैसी हरकत, गुस्से से लाल हो जाएंगी काजोल, देखें वीडियो