Terence Lewis Unknown Facts: 'नाचने का हुनर बचपन में सीख लो, ये जिंदगी वक्त-बेवक्त खूब नचाती है.' यह कहावत बेशक आपके लिए किसी काम की न हो, लेकिन जी टीवी पर प्रसारित हुए रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' से घर-घर में मशहूर हुए कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस की जिंदगी पर सटीक बैठती है. डांस की धुन पर सबको नचाने वाले टेरेंस लुईस की जिंदगी ने भी उन्हें अपनी उंगलियों पर बेधड़क नचाया.
कहते हैं न, अगर हार न मानो तो उल्टी सीधी धुन भी मधुर हो जाती है और ऐसा ही कुछ टेरेंस के साथ भी हुआ. सभी मुश्किलों को पार करते हुए टेरेंस न सिर्फ अपना नाम बनाया, बल्कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज भी कराया. तो चलिए बिना देर किए आपको टेरेंस की जिंदगी के सफर पर ले चलते हैं...
छोटी सी उम्र में डांस को बनाया साथी
वैसे तो दुनिया में बहुत लोग सिनेमा में आने के लिए मुंबई में दर-ब-दर की ठोकरें खाने के लिए आते हैं, लेकिन टेरेंस का तो जन्म ही मायानगरी में हुआ था. 9 अप्रैल 1975 को मुंबई में जन्मे टेरेंस लुईस का रुझान बचपन से ही डांस की ओर हो गया था. कई बड़े-बड़े स्टार्स को अपने इशारों पर नचाने वाले टेरेंस का झुकाव डांस की तरफ महज छह साल की उम्र से ही होने लगा था. डांस की तरफ अपने लगाव को समझते हुए टेरेंस ने इसे अपना पेशा बनाने की ठान ली थी और उसकी तरफ पहला कदम बढ़ाते हुए वह इसके जरिए अपना खर्च उठाते थे. हालांकि, टेरेंस के सपनों को उनके पिता का साथ नहीं मिला. हर माता-पिता की तरह ही वह भी चाहते थे कि उनका सबसे छोटा बेटा डांस को भूल पढ़ाई पर ध्यान दे.
स्कूल कॉम्पिटिशन से हुई डांस की एंट्री
टेरेंस की जिंदगी में डांस ने एंट्री स्कूल के दिनों में एक कॉम्पिटिशन के रूप में मारी थी. एक दिन क्लास में टीचर टेरेंस से पूछ बैठे कि क्या वह इसका हिस्सा बनना चाहेंगे तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी. टेरेंस ने न केवल इस डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया, बल्कि जीता भी. इसके बाद टेरेंस के दिल में रॉकस्टार बनने का सपना जाग उठा और वह छिप-छिपकर कथक सीखने लगे. हालांकि, टेरेंस के पिता अब भी चाहते थे कि कोरियोग्राफर 15 साल के होने के बाद ही डांसिंग को समय दें. लेकिन समय और टेरेंस की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उन्होंने अपने दिल की बात सुनी और अपने सपने की तरफ आगे बढ़े.
जज तक की कुर्सी पर भी बैठे टेरेंस
टेरेंस लुईस ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'लगान' में कोरियोग्राफी की, लेकिन उन्हें यह काम कुछ ज्यादा रास नहीं आया और कुछ ही समय में टेरेंस ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. फिर टेरेंस ने फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी काम किया. वह गौरी खान, माधुरी दीक्षित, सुष्मिता सेन, सुजैन खान और बिपाशा बसु समेत कई सेलिब्रिटीज को ट्रेनिंग भी दे चुके हैं. फिटनेस और कोरियोग्राफी करने वाले टेरेंस ने फिल्मों को बाय-बाय कहने के बाद टीवी शो में बतौर जज काम किया. टेरेंस बतौर जज 'डांस इंडिया डांस', 'नच बलिए', 'इंडिया बेस्ट डांसर 1 और 2' जैसे कई शो में काम कर चुके हैं.
वर्ल्ड रिकॉर्ड किया नाम
इतना सब करने वाले टेरेंस लुईस के नाम 'वर्ल्ड्स लार्जेस्ट फोटोबुक' का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. उन्होंने यह रिकॉर्ड बिग बाजार एंथम 'द डेनिम डांस' में काम करने के बाद सोशल मीडिया पर अपना डेनिम डांस फोटो शेयर करके किया था. ऐसे करके उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा फोटोबुक बना लिया था. बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक नाम कमाने वाले टेरेंस अपनी एक 'टेरेंस लुईस कंटेंपरेरी डांस' नामक एक कंपनी भी चलाते हैं. टेरेंस ने हॉलीवुड फिल्म 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' को भी कोरियोग्राफ किया है, जो अपने आप में एक बड़ी बात है.
जब सलमान खान ने मजबूरी में पहनी बिकिनी, इस फिल्म के सीन के लिए भाईजान ने उठाया ये कदम