India’s Best Dancer में Nora Fatehi के आने पर Terence Lewis ने इग्नोर किया Malaika Arora को, देखें मज़ेदार वीडियो
हाल ही में नोरा फतेही 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2' में गेस्ट बनकर पहुंची थीं, जिसके बाद शो के जज टेरेंस लेविस उनसे अपना ध्यान नहीं हटा पा रहे थे.
Terence Lewis ignores Malaika Arora as Nora Fatehi: नोरा फतेही इस वीकेंड डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2' में गेस्ट बनकर पहुचीं. एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया था कि कैसे शो के जज टेरेंस लुईस की नजर सिर्फ नोरा पर थी. यहां तक कि अपनी को-जज मलाइका अरोड़ा को भी भूल गए. प्रोमो की शुरुआत नोरा के मंच पर आने और टेरेंस के अपनी सीट से चिल्लाने से होती है, 'वेलकम बैक नोरा'.
वहीं, गीता कपूर ने उन्हें टोकते हुए कहा, 'उसके लिए मनीष है. टेरेंस हैरान रह जाते हैं क्योंकि नोरा अपने बेली डांस मूव्स दिखाती है, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए गीता कहती है, 'अरे मुह तो बंद करो अंकल.'
View this post on Instagram
इसके बाद टेरेंस नोरा को स्टेज तक ले जाने के लिए अपनी सीट से उठते हैं, जबकि मलाइका खुद ही ऊपर चली जाती हैं. गीता फिर कहती हैं, 'आप मलाइका को छोड़ने नहीं गए.' टेरेंस ने इशारा किया कि वह ऐसा करना भूल गए. अपने बचाव में टेरेंस कहते हैं, 'मलाइका, मैं तुम्हारी ड्रेस से इतना विचलित हूं कि मैं तुम्हें देखता रहा.' तभी मनीष कहते हैं, 'गीता पर हाथ रखकर अपनी सच्चाई साबित करें.'
View this post on Instagram
वहीं शो के दौरान मलाइका ने नोरा से पूछा कि क्या वह टेरेंस को मिस करती हैं. नोरा जवाब देती है, 'बेशक मैंने उन्हें मिस किया. पेशेवर कलाकारों के साथ डांस करना हमेशा अच्छा लगता है.' टेरेंस ने नोरा को धन्यवाद दिया और उनका हाथ पकड़ लिया. उन दोनों को देखते हुए, गीता और मलाइका ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. फैंस भी नोरा और टेरेंस की कैमिस्ट्री को बेहद पसंद करते हैं. शो के दौरान नोरा ने टेरेंस के साथ फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के रोमांटिक गाने पर डांस भी किया.
यह भी पढ़ेंः
जब Samantha ने Naga Chaitanya के साथ बेबी प्लॉन करने के बारे में की थी बात
जब Saif Ali Khan ने कहा, पटौदी पैलेस विरासत में नहीं मिली, खुद की मेहनत से कमाया