TBMAUJ Advance Booking Day 1: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की रिलीज को लेकर काफी उम्मीदें हैं. शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर ये फिल्म इस शुक्रवार को बड़ी रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के टिकटों की प्री सेल के आंकड़े देखते हुए इसके रिलीज के पहले दिन बंपर कमाई करने की उम्मीद है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है?
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'की कैसी है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट?
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में पहली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की ऑनस्क्रीन जोड़ी नजर आएगी. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. इस यूनिक रोम-कोम की रिलीज का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसी के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की पहले दिन के लिए खूब एडवांस बुकिंग हो रही है. वहीं अब फिल्म के अब तक की एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी आ चुके हैं
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के अब तक 7,185 शो के लिए 43 हजार 338 टिकट बिक चुके हैं
- इसी के साथ इस रोम-कॉम ने 93.95 लाख रुपये का ऑल इंडिया ग्रास कलेक्शन कर लिया है.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को पहले दिन मिल सकता है अच्छा रिस्पॉन्स
बता दें कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के ये आंकड़े केवल अर्ली एस्टीमेट हैं और टिकटों की बिक्री दिन भर बढ़ने की उम्मीद है. साइंस -फाई रोम-कॉम वैलेंटाइन वीक में रिलीज हो रही है. दिलचस्प बात ये है कि यह सोलो हिंदी रिलीज़ है. ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है. शाहिद कपूर की इस फिल्म को हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'मैडम वेब' की रिलीज के साथ कुछ मुकाबला करना पड़ सकता है. हालांकि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी हो सकती है.
वर्ल्डवाइड अच्छा कलेक्शन कर सकती है शाहिद की फिल्म
इस बीच, इंटरनेशनल फ्रंट पर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने की उम्मीद की जा रही है. ये फिल्म शाहरुख खान की 'डंकी' और ऋतिक रोशन की 'फाइटर' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मात दे सकती है. फिल्म को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' स्टार कास्ट
अमित जोशी द्वारा निर्देशित, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शाहिद कपूर और कृति सेनन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया और राकेश बेदी ने भी अहम भूमिका निभाई है.