TBMAUJ Box Office Collection Day 1: थिएटर्स में छा गई शाहिद कपूर-कृति सेनन की केमिस्ट्री! 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने बॉक्स ऑफिस पर की दमदार ओपनिंग!
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 1: तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फैंस को काफी पसंद आ रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म कर रही है.

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 1: शाहिद कपूर और कृति सेनन की रॉम-कॉम फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' थिएटर्स में रिलीज हो गई हैं. फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म भी कर रही है. पर्दे पर फाइटर और कई साउथ फिल्मों के होते हुए भी फिल्म ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग की है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने रिलीज के पहले दिन की एडवांस बुकिंग में ही 2.11 करोड़ रुपए कमा लिए थे. वहीं अब रिलीज के बाद फिल्म ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया है और शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 6.50 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है. वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म का ये कलेक्शन काफी अच्छा माना जा रहा है.
View this post on Instagram
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की स्टारकास्ट
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल्स में हैं. कृति सेनन ने जहां फिल्म में एक एआई रोबोट का किरदार निभाया है तो वहीं शाहिद कपूर भी रोबोट प्रोग्रामर के रोल में नजर आए हैं. शाहिद और कृति की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फिल्म की कहानी को दिलचस्प बना दिया है. शाहिद और कृति के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे.
पहली बार एक साथ दिखे कृति-शाहिद
कृति सेनन और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म को अराधना शाह और अमित जोशी ने डायरेक्ट किया है. कई रिपोर्ट्स में फिल्म का बजट 75 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ये पहली बार है जब कृति और शाहिद एक साथ पर्दे पर दिखाई दिए हैं. फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी पंसद आ रही है. इसके अलावा फिल्म के गाने और स्टार्स के डांस मूव्स दर्शकों को फिल्म की तरफ खींच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'ऐसा कोई शख्स IAF में है ही नहीं...', 'फाइटर' के किसिंग सीन पर आए लीगल नोटिस को लेकर डायरेक्टर ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

