TBMAUJ Box Office Collection Day 10: दूसरे संडे शाहिद-कृति की फिल्म बनी तूफान, कर ली धुआंधार कमाई, जानें-10वें दिन का कलेक्शन
TBMAUJ Box Office: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म ने दूसरे रविवार एक बार फिर कमाई में तगड़ा जंप लेते हुए शानदार कलेक्शन कर लिया है.
![TBMAUJ Box Office Collection Day 10: दूसरे संडे शाहिद-कृति की फिल्म बनी तूफान, कर ली धुआंधार कमाई, जानें-10वें दिन का कलेक्शन Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 10 Shahid Kapoor Kriti Film TBMAUJ Box Office Collection Day 10: दूसरे संडे शाहिद-कृति की फिल्म बनी तूफान, कर ली धुआंधार कमाई, जानें-10वें दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/ea6ca0268814f3d8bfa645d23e2bd7c41708278192235209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 10: शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूर बनाए हुए हैं. इस रोम-कॉम को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इसी के साथ फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस पहुंच रही है. नतीजतन फिल्म जमकर कमाई भी कर रही है. दूसरे वीकेंड पर तो 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन गई और इसकी कमाई में काफी उछाल भी दर्ज किया गया है. चलिए यहां जानते हैं 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने रिलीज के 10वें दिन दूसरे संडे को कितने करोड़ का बिजनेस किया?
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने रिलीज के 10वें दिन कितनी कमाई की?
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने दर्शकों का जिया वाकई में जीत लिया है. इस फिल्म में पहली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन ने स्क्रीन शेयर की है और दोनों की केमिस्ट्री का जादू चल गया है. फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है और इसी के साथ ये फिल्म साल 2024 की पहली हिट बनने की कोशिश में पूरी तरह जुटी हुई हैं.
फिल्म की कमाई की बात करें तो 6.7 करोड़ से खाता खोलने वाली 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने पहले हफ्ते में 44.35 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं अब ये फिल्म दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. फिल्म ने जहां सेकंड फ्राइडे को 2.85 करोड़ का कलेक्शन किया तो शनिवार को फिल्म की कमाई में 75.44 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और इसने 5 करोड़ बटोर लिए. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने रिलीज के 10वें दिन यानी सेकंड संडे को 6.00 करोड़ रुपये की कमाई की है.
- इसी के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की 10 दिनों की कुल कमाई 58.20 करोड़ रुपये हो गई है.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली है कमाई?
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' दुनियाभर में भी गदर मचा रही है. फिल्म को वर्ल्डवाइड भी ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म दुनियाभर में जमकर कमाई कर रही है. मैडॉक फिलम्स ने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की वर्ल्डवाइड कमाई के शुरुआती आंकड़े शेयर किए हैं. फिल्म ने 9 दिनों में वर्ल्डवाइड 98.06 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 10वें दिन फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.
View this post on Instagram
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' स्टार कास्ट
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर और कृति सेनन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में डिंपल कपाडिया और धर्मेंद्र ने भी अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म एक रोबोट सिफ्रा (कृति सेनन स्टारर) और एक साइंटिस्ट (शाहिद कपूर स्टारर) के ईर्द-गिर्द घूमती है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 9 फरवरी को रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें: मनारा चोपड़ा ने अपनी सक्सेस में बताया प्रियंका चोपड़ा का हाथ, कहा- 'मेरी बहन ने एक फोटोशूट कराया और...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)