TBMAUJ BO Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी शाहिद-कृति की फिल्म, 12वें दिन हुई बस इतनी सी कमाई, जानें- कलेक्शन
TBMAUJ BO Collection: ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कमाई में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जा रही है. सेकंड मंडे के बाद दूसरे मंगलवार को भी फिल्म ने काफी कम कलेक्शन किया है.
![TBMAUJ BO Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी शाहिद-कृति की फिल्म, 12वें दिन हुई बस इतनी सी कमाई, जानें- कलेक्शन Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 12 Shahid Kapoor Kriti Sanon Film twelfth Day Second Tuesday Collection TBMAUJ BO Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी शाहिद-कृति की फिल्म, 12वें दिन हुई बस इतनी सी कमाई, जानें- कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/6a6b92645edc565e316646805315a5541708442289105209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 12: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) वैलेंटाइन वीक के दौरान रिलीज हुई थी. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
हालांकि फिल्म की धीमी शुरुआत हुई थी लेकिन पहले हफ्ते में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर लिया. इसके बाद वीकडेज में फिर फिल्म की कमाई में गिरावट आई लेकिन दूसरे वीकेंड पर शाहिद की फिल्म ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर स्पीड़ बढाई और बंपर कमाई भी की. चलिए यहां जानते हैं अब दूसरे मंगलवार को ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने कितना कारोबार किया है?
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने रिलीज के 12वें दिन कितनी कमाई की?
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में पहली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी नजर आई है और दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को भी खूब पसंद आई. इस रोम-कॉम को अमित जोशी और आराधना साह ने लिखा भी है और डायरेक्ट भी किया है. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक रोबोट साइंटिस्ट की कहानी बताती है, जिसका किरदार शाहिद कपूर निभा रहे हैं, जिसे बेहद इंटेलिजेंट रोबोट सिफ्रा से प्यार हो जाता है, रोबोट सिफ्रा का शानदार रोल कृति सेनन ने निभाया है. फिल्म की स्टोरी काफी दिलचस्प है.
वहीं कमाई की बात करें तो 6.7 करोड़ से ओपनिंग करने वाली ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 44.35 करोड़ कमाए हैं, ये फिल्म अब रिलीज के दूसरे हफ्ते में है. जहां सेकंड संडे फिल्म ने 6 करोड़ का कलेक्शन किया था तो दूसरे सोमवार यानी 11वें दिन फिल्म की कमाई में 62.50 फीसदी की गिरावट आई और इसने 2.25 करोड़ की कमाई की. वहीं अब शाहिद-कृति की फिल्म की रिलीज के 12वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने रिलीज के 12वें दिन 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसे बाद ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 62.55 करोड़ रुपये हो गई है.
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई?
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का क्रेज दुनियाभर में देखा जा रहा है. इस साइंस-फाई फिल्म को वर्ल्डवाइड ऑडियंस से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. मैडोक्स फिल्म्स ने अपने इंस्टा पर फिल्म की वर्ल्डवाइज कमाई के 10 दिनों के आंकड़े शेयर किए हैं जिसके मुताबिक ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 107. 86 करोड़ की कमाई कर ली थी. वहीं उम्मीद है कि 12वें दिन फिल्म 110 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ स्टार कास्ट
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर और कृति सेनन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया और राकेश बेदी ने अहम रोल निभाया है. ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को आराधना शाह और अमित जोशी ने डायरेक्ट किया है और इसे मैडोक्स फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)