TBAUJ Twitter Review: शाहिद-कृति की केमिस्ट्री की खूब हो रही तारीफ, लोग बोले- सुपरहिट है ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: शाहिद-कृति की रोम कॉम ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कईं लोगों ने फिल्म की तारीफ की है.
![TBAUJ Twitter Review: शाहिद-कृति की केमिस्ट्री की खूब हो रही तारीफ, लोग बोले- सुपरहिट है ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya X Review Shahid Kapoor Kriti Sanon Film audience Praising TBAUJ Twitter Review: शाहिद-कृति की केमिस्ट्री की खूब हो रही तारीफ, लोग बोले- सुपरहिट है ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/9ef30e17ef4b3cfeb71e687326794d101707457862198209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Twitter Review: शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ आज, 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर काफी बज था. फिल्म एक रोबोट और साइंटिस्ट की इम्पॉसिबल लव स्टोरी पर बेस्ड है. वहीं अब जब ये फिल्म बड़े पर्दे पर आ गई है तो इसे पहले दिन देखने वाले दर्शकों ने इसका रिव्यू भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर करना शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी शाहिद कपूर की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’.
लोगों को कैसी लगी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’
अमित जोशी और आराधना साह द्वारा निर्देशित ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ दर्शकों को एक मजेदार सफर कराती है. ये फिल्म वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई है और ऐसे में इस रोम-कॉम को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट है. फिल्म की पहले दिन के लिए जमकर एडवांस बुकिंग भी हुई थी जिसमें फिल्म ने करोड़ों का कलेक्शन भी कर लिया. वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने सोशल मीडिया पर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर अपनी राय शेयर करना भी शुरू कर दिया है. ज्यादातर लोगों को शाहिद-कृति की ये फिल्म पसंद आई है और वे इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया हिट है. फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस है, शाहिद कपूर की एक्टिंग ओके ओके है. कृति सेनन सिफ्रा है और उनकी एक्टिंग अच्छी है. वन टाइम वॉच मूवी है."
#RealReview #TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya movie hit hai..Film main comedy drama Romance hai. #ShahidKapoor ki Acting ok ok #KritiSanon he is Sifra good Acting one time watch movie .my Review. #TBMAUJReview!@shahidkapoor @kritisanon @MaddockFilms @TSeries #tseries #JioStudios pic.twitter.com/HRnfMGakvE
— Salim Khan (@SalimKh57633692) February 8, 2024
एक और यूजर ने लिखा, “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शाहिद कपूर की मुस्कान मिलियन डॉलर है, और ये फिल्म बिल्कुल जंगली एंड तक की एक पूरी सीरीज है."
#TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya
— Ax From MN (@AXfromMN) February 9, 2024
Shahid Kapoor has a million dollar smile, and this movie is a full gamut of emotions down to that absolutely wild ending. #AxAtTheMovies
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक बार देखने लायक अच्छी फैमिली ड्रामा है. पहला पार्ट एवरेज और दूसरे पार्ट में थोड़ा ह्यूमर और कॉमेडी है. कोई बड़ा उलटफेर नहीं. सब कुछ प्रीडिक्टेबल है. क्लाइमेक्स में एक सरप्राइज़ कैमियो है. शाहिद और कृति की केमिस्ट्री मेन अट्रैक्शन है.”
#TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya is a good one time watch family drama. Average first half and with little humour and comedy in the second half. No big twists. Everything is predictable. There is suprise cameo in the climax. Shahid and kriti's chemistry was main highlight. pic.twitter.com/Yzo1q2NFA4
— Daanish (@Daanishdhawan) February 9, 2024
एक ने लिखा है,"100 फीसदी रिकमंडेड.ये यहां एक दिन पहले रिलीज़ हुई और अभी देखी. ये खुश कर देने वाली थी. शाहिद और कृति आपको इस हास्यास्पद कहानी में शामिल करने में कामयाब रहे, और ये अच्छी एक्टिंग है। मैं इतने लंबे समय से थिएटर में इतना नहीं हंसा हूं.”
1000% recommend #TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya, it released a day earlier here & just watched it -- it was hilarious. Shahid & Kriti manage to get you to buy into this ridiculous story, and that's on good acting. I haven't laughed so much in a theatre in so long
— kriti. (@kriti_parikh) February 9, 2024
कईं और यूजर ने भी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की जमकर तारीफ की है. कईं ने कृति सेनन की एक्टिंग को काफी पसंद किया है.
@kritisanon is the show-stealer, the biggest USP of #TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya 👌🙏 The voice modulation, the body language in different situations, and the serious climax, she nails the character! Her best after Mimi for sure! Could win many awards for this exemplary… pic.twitter.com/yDgXRbqCdR
— CineHub (@Its_CineHub) February 9, 2024
#TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya
— Raaj TeewaRi (@raajteewari_) February 9, 2024
Interval
Abhi Tak Film Theek Jaa Rahi Hai, Funny, And Family Entertainment Type Lag Rahi Hai !!
Some comedy moments are working well. pic.twitter.com/sTiQU5DJSZ
First Review out#TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya is an absolute pleasure to watch with crackling chemistry between #KritiSanon and #ShahidKapoor the simple story is effective and entertaining. The music is chartbuster . 🤩🤩🤩🤩 pic.twitter.com/PlWUX9jep0
— Rishiraj Reviewzzzz (@RishirajNa90620) February 8, 2024
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने लोगों का दिल जीत लिया है. कईं यूजर्स ने इसे सुपरहिट बता दिया है. बता दें कि फिल्म में कृति और शाहिद के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपा़डिया ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें: Flashback Friday: 'बवंडर, टाइगर और भूकंप के खानदान से हैं रजनीकांत', गोली मारकर सिगरेट और कोई जला भी नहीं सकता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)