TBMAUJ Box Office Collection Day 3: शाहिद-कृति की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बनी है दर्शकों की पहली पसंद, वीकेंड में जमकर की कमाई
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 3: रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को दर्शकों का भर-भरकर प्यार मिल रहा है. जानिए फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई कर ली है.
![TBMAUJ Box Office Collection Day 3: शाहिद-कृति की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बनी है दर्शकों की पहली पसंद, वीकेंड में जमकर की कमाई teri baton mein aisa uljha jiya box office collection day 3 shahid kapoor kriti sanon TBMAUJ Box Office Collection Day 3: शाहिद-कृति की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बनी है दर्शकों की पहली पसंद, वीकेंड में जमकर की कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/11/21cf97198b9d5867fb6f77a20f496bc91707649346948920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 3: शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमैंटिक कॉमेडी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को रिलीज हुई है.ट्रेलर आने के बाद से ही फैंस को फिल्म का इंतजार था. अब फैंस फिल्म पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन अमित जोशी और अराधना शाह ने किया है. इस फिल्म ने तीन दिनों में 21 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने पहले दिन 6.7 करोड़ की ओपनिंग ली थी. वहीं, वीकेंड के पहले दिन और रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ. फिल्म ने दूसरे दिन 9.65 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अब तक 10.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 26.85 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का तीन दिनों का कलेक्शन
- Day 1- 6.7 करोड़
- Day 2- 9.65 करोड़
- Day 3- 10.50 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
- टोटल- 26.85 करोड़
शाहिद-कृति की जोड़ी
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' शाहिद कपूर और कृति सेनन की साथ में पहली फिल्म है. इस रोमांस-कॉमेडी ड्रामा फिल्म में कृति एक रोबोट, सिफरा का किरदार निभाती दिख रही हैं. जिससे फिल्म के हीरो शाहिद कपूर को प्यार हो जाता है. फिल्म के गानों को और उन गानों में दोनों के डांस मूव्स को भी फैंस पसंद कर रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. फिल्म के साथ साउथ की ईगल और लाल सलाम भी रिलीज हुई हैं, लेकिन शाहिद की फिल्म को उनसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
View this post on Instagram
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
75 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 13 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. फिल्म की कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म आने वाले दिनों में अपनी लागत निकालने में कामयाब होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)