मुंबई: महाराष्ट्र के दिग्गज दिवंगत राजनेता बाल ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. खासकर महाराष्ट्र के इलाकों में फिल्म का बिज़नेस ज्यादा बेहतर रहा है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इस फिल्म ने 6 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ये फिल्म गणतंत्र दिवस पर और अच्छा कारोबार करेगी. फिल्म को छुट्टियों का भी फायदा मिल सकता है. ‘ठाकरे’ के लिए आज का दिन और रविवार कमाई के लिहाज से काफी अहम होने वाले हैं. ये फिल्म नवाज़ुद्दीन के करियर की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग भी साबित हुई है.
आपको बता दें इस फिल्म में बाल ठाकरे का किरदार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है. फिल्म में निभाए उनके किरदार की जमकर तारीफ हो रही है. नवाज़ुद्दीन के अभिनय को समीक्षकों की खूब तारीफें मिल रही हैं. फिल्म में नवाज़ुद्दीन के अलावा अमृता राव भी अहम रोल में नज़र आई हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
इस फिल्म की कहानी शिवसेना नेता संजय राउत ने लिखी है. फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है. कई समीक्षकों ने इस फिल्म को प्रोपगैंडा फिल्म करार दिया है.