मुंबई: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘ठाकरे’ ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है. फिल्म में नवाज़ुद्दीन ने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ भी हो रही है. इस तारीफ का फायदा नवाज़ुद्दीन की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला है. पहले वीकेंड में फिल्म ने 22 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर ‘ठाकरे’ का मराठी वर्ज़न अच्छा कारोबार कर रहा है. साथ ही महाराष्ट्र में फिल्म का हिंदी वर्ज़न भी सबसे अच्छा बिज़नेस कर रहा है. आपको बता दें कि ‘ठाकरे’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई में और भी ज्यादा उछाल देखने को मिला और फिल्म 10 करोड़ तक पहुंच गई थी. हालांकि तीसरे दिन रविवार होने के बावजूद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. रविवार को फिल्म ने 6.90 करोड़ रुपए का ही कारोबार किया है.






इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अलावा अमृता राव भी अहम किरदार में हैं. अमृता ने बाल ठाकरे की पत्नी मीना ताई ठाकरे का किरदार निभाया है. इस फिल्म को शिवसेना नेता संजय राउत ने लिखा है. फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है. फिल्म का फर्स्ट लुक आने के बाद से ही लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था खासकर महाराष्ट्र के लोगों को. अब फिल्म की कमाई के आंकड़े काफी कुछ कह रहे हैं.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...