नई दिल्ली: फैंस का इंतजार खत्म हुआ और आज रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'काला' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर एक्शन से भरपूर है. इसे देखकर फैंस के दिल में फिल्म को लेकर  उत्सुकता बढ़ेगी. मुख्य रुप से ये फिल्म तमिल में हैं और इसे तेलुगू और हिंदी में भी  रिलीज किया जाएगा. हिंदी में इस फिल्म का नाम 'काला करिकालन' है. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं.



ट्रेलर देखकर लगता है कि इसमें रजनीकांत करप्शन से लड़ते नज़र आएंगे. नाना पाटेकर इसमें कद्दावर नेता की भूमिका में है और वो काला यानि रजनीकांत को रावण कहकर बुलाते हैं. नाना पाटेकर का एक डायलॉग है, 'हमने फैसला किया है कि गरीबी को अंधकरा को प्रकाश में बदल देंगे.' लेकिन काम इसके उलट करते हैं. इसके बाद लोगों को और धारावी को बचाने के लिए काला की एंट्री होती है.

यहां देखें ट्रेलर