जब से यह घोषणा की गई है कि अभिनेत्री कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में नजर आएंगी, तब से ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बनी हुई है. फिल्म 'थलाइवी', ए एल विजय की तरफ से निर्देशित की जा रही है और इसे तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज कर दिया है.


यह फिल्म जयललिता की जिंदगी पर आधारित है - जो अब तक की सबसे प्रसिद्ध महिला अभिनेत्री-राजनीतिज्ञ रही हैं. तमिल सीखने से लेकर, भरतनाट्यम के अलावा जयललिता की तरह बैठने के तरीके को लेकर कंगना ने इस भूमिका की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है.


फिल्म के निर्माताओं ने अब फिल्म का फर्स्ट लुक के साथ-साथ टीजर जारी किया है, जिसमें कंगना को जयललिता के दो अलग-अलग लुक में दिखाया गया है. कंगना रनौत के लुक को लेकर काफी बदलाव किया गया है और जयललिता के लुक और बॉडी लैंग्वेज दोनों को काफी हद तक भुनाने की कोशिश की गई है.





फिल्म का फर्स्ट लुक और टीज़र जयललिता के करियर के शुरुआती सालों के बारे में दिखाया गया है जब वह एक सुपरस्टार अभिनेत्री थीं, और फिर एक राजनेता के रूप में उनका लुक उभर कर आता है. दोनों लुक में काफी बदलाव नजर आ रहा जिस तरह जललिता की वास्तविक जिंदगी में नजर आया था.


एक बार फिर से कंगना, जयललिता के किरदार को लेकर काफी चैलेजिंग एक्ट निभाने जा रही हैं. फिल्म को लेकर ऐलान किए जाने के दौरान ही कंगना ने कहा था कि उन्हें लगता है कि उनकी कहानी जयललिता से मिलती है. उस दौरान कंगना ने कहा था कि उन्हें भी जिंदगी में कुछ भी आसानी से नहीं मिला.


उन्होंने कहा था "मैं अपनी बायोपिक पर काम कर रही थी, लेकिन उनकी (जयललिता) कहानी मेरी कहानी से काफी मिलती-जुलती है. वास्तव में, सफलता के मामले में उनकी कहानी मेरे से बड़ी है."


इस फिल्म का निर्देशन ए एल विजय कर रहे हैं, वहीं इसे विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेष आर. द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. 'थलाइवी' 26 जून, 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी.


देखें टीजर