Thangalaan Teaser Out: हीरो ने हाथ से ही कर दिए किंग कोबरा के दो टुकड़े! Chiyaan Vikram की फिल्म 'थंगालान' का टीजर आउट
Thangalaan Teaser Out: चियान विक्रम की फिल्म 'थंगालान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के टीजर में विक्रम का 'खूंखार' अवतार देखने को मिला है. 'थंगालान' 26 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी.
![Thangalaan Teaser Out: हीरो ने हाथ से ही कर दिए किंग कोबरा के दो टुकड़े! Chiyaan Vikram की फिल्म 'थंगालान' का टीजर आउट Thangalaan Trailer out Chiyaan Vikram K E Gnanavelraja G V Prakash Kumar film releasing on 26th January 2024 Thangalaan Teaser Out: हीरो ने हाथ से ही कर दिए किंग कोबरा के दो टुकड़े! Chiyaan Vikram की फिल्म 'थंगालान' का टीजर आउट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/966087668152e2b89a546f1fe67eadc61698833671182646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thangalaan Trailer Out: चियान विक्रम की फिल्म 'थंगालान' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के टीजर में विक्रम का 'खूंखार' अवतार देखने को मिला है जो अपने हाथों से ही जहरीले किंग कोबरा के दो टुकड़े करते दिख रहे हैं. तलवार के साथ एक्टर का एक्शन मोड भी नजर आ रहा है. बता दें कि फिल्म थंगालान अगले साल 26 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी.
'पोन्नियिन सेलवन 2' के बाद अब चियान विक्रम 'थंगालान' में नजर आने वाले हैं. पा रंजीत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विक्रम एकदम हटके वाले अवतार में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म के टीजर से उनका अवतार रिवील हो गया है और अब फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि अभी एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए ट्रेलर का आना बाकी है.
विक्रम ने शेयर किया टीजर
चियान विक्रम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने 'थंगालान' का टीजर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'सोने का बेटा रोंगटे खड़े कर देने वाले थंगालान टीजर को रिलीज करते हुए उभर रहा है.' वहीं इससे पहेल एक्टर ने फिल्म का पोस्टर भी पोस्ट किया था. इसके साथ उन्होंने लिखा था- 'बीते युग की एक ज्वलंत कहानी जो बताए जाने और संजोए जाने के इंतजार में है. थंगालान का टीजर 1 नवंबर को रिलीज होगा. थंगालान 26 जनवरी, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आ रही है.'
सच्ची कहानी पर बेस्ड है फिल्म
'थंगालन' की स्टोरी के बारे में बात करें तो यह भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान कोलार गोल्ड फील्ड्स की एक सच्ची कहानी पर बेस्ड फिल्म है. फिल्म में विक्रम के साथ पार्वती और मालविका मोहनन भी लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई देंगी. इसके अलावा पशुपति, डैनियल कैल्टागिरोन और हरिकृष्णन अंबुदुरई भी 'थंगालन' का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: Pippa Release Date: ईशान खट्टर ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, अनाउंस की 'पिप्पा' की रिलीज डेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)