Thank God Box Office Collection: दर्शकों को नहीं इंप्रेस कर पाई 'थैंक गॉड', 4 दिन में भी पार नहीं कर पाई 25 करोड़ का आंकड़ा
Thank God Box Office Collection Day 4: अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की कॉमेडी ड्रामा 'थैंक गॉड' ने अच्छी संख्या में शुरुआत की, लेकिन टिकट खिड़की पर ज्यादा बढ़त हासिल नहीं हुई.
Thank God Box Office Collection Day 4: अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की कॉमेडी ड्रामा 'थैंक गॉड' ने अच्छी संख्या में शुरुआत की, लेकिन टिकट खिड़की पर ज्यादा बढ़त हासिल नहीं हुई. रकुल प्रीत सिंह अभिनीत यह फिल्म भी मंगलवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही खूब धमाल मचाया था.
फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अपनी शुरुआत की थी और चौथे दिन फिल्म ने 50 प्रतिशत से भी ज्यादा गिरावट के साथ कुल 3 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है, हालांकि अच्छे रिव्यूज के बावजूद भी वह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकामयाब रही. फिल्म ने रिलीज के अपने चार दिन में कुल 20 करोड़ रुपए की कमाई की है.
फिल्म की सिलसिलेवार कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन करीब 7.75 करोड़, दूसरे दिन गिरावट दर्ज करते हुए 5.75 करोड़ रुपए, तीसरे दिन करीब 4 करोड़ और चौथे दिन करीब 3 करोड़ रुपए की कमाई की है. चार दिन की कमाई को कुल मिलाकर फिल्म अब तक कुल 20 करोड़ की कमाई कर पाई है. जो कि इसके साथ रिलीज हुई राम सेतु की कमाई के मुकाबले आधी है. अक्षय कुमार स्टारर राम सेतु ने करीब 40 करोड़ रुपए की कमाई की है.
थैंक गॉड
दिन 1 - रु. 7.75 करोड़
दिन 2 - रु. 5.75 करोड़
दिन 3 - रु. 4 करोड़
दिन 4 - रु. 3 करोड़
कुल: रु. 20.5 करोड़ शुद्ध
फिल्म थैंक गॉड (Thank God) को एक फैमिली पैकेज फिल्म बताया जा रहा है. तमाम फिल्म क्रिटिक्स इस फिल्म का पॉजिटिव रिव्यू कर रहे हैं और बता रहे हैं कि ये फिल्म फैमिली के साथ आराम से बैठकर देख सकते हैं. सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की थैंक गॉड में आपको ड्रामा, इमोशन और कॉमेडी का ओवरडोज आसानी से देखने को मिलेगा. अजय और सिद्धार्थ के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में मौजूद हैं.