Thank God Box Office Collection: इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों के लिए दर्शकों का अकाल पड़ गया है. बॉयकॉट ट्रेंड के बाद बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं. दिवाली हो या ईद हिंदी सिनेमा को लेकर दर्शकों में उत्साह की भारी कमी देखने को मिल रही है.



फिलहाल, बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन (Ajay Devgan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म 'थैंक गॉड' का बुरा हाल है. फिल्म की कमाई देख एक्टर्स को गहरा दु:ख पहुंच सकता है.


कमाई में पिछड़ी फिल्म
'थैंक गॉड' इस साल दिवाली पर रिलीज हुई थी, फेस्टिव सीजन पर भी ये फिल्म अपना जादू नहीं चला पाई. अजय देवगन (Ajay Devgan) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) जैसी बड़ी स्टार कास्ट के होते हुए भी फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ती नजर आ रही है. इंद्र कुमार (Indra Kumar) के निर्देशन में बनी 'थैंक गॉड' का 7वें दिन का कलेक्शन (Thank God 7th Day Collection) 2 करोड़ भी नहीं पहुंच सका है. अगले हफ्ते में थैंक गॉड के लिए 40-50 करोड़ का बिजनेस करना भी मुश्किल माना जा रहा है. 


भगवान भी नहीं बचा पा रहे 'थैंक गॉड'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'थैंक गॉड' का कलेक्शन 7 दिन में करीब 31 करोड़ रुपये के आस-पास रहा है. रिलीज के बाद पहले दिन फिल्म ने 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था, लेकिन अब फिल्म को लेकर दर्शकों में निराशा देखने को मिल रही है.

धार्मिक कहानी पर आधारित इस फिल्म को भगवान भी नहीं बचा पा रहे हैं. 'थैंक गॉड' का 7वें दिन यानी सोमवार का कलेक्शन 2 करोड़ तक भी नहीं पहुंच सका. ट्रेड पंडितों की मानें तो 70 करोड़ के बजट में बनी 'थैंक गॉड' अपना बजट निकालने में भी नाकामयाब रहेगी. 


25 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म पहले छह दिनों में लगभग 31.25 करोड़ का कारोबार किया है. सातवें दिन के आंकड़ों को मिलाने के बाद थैंक गॉड का ओवर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Thank God Box Collection) 33.25 करोड़ के लगभग माना जा रहा है. 


यह भी पढ़ें- सबा आजाद की मोहब्बत में दीवाने हुए ऋतिक रोशन, जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड को दी जबरदस्त अंदाज में बधाई