Thank God Box Office Collection Day 8: अजय देवगन (Ajya Devgan), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ​​और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)  स्टारर कॉमेडी-ड्रामा ‘थैंक गॉड’ (Thank God) दर्शकों की कसौटी पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतर पाई है. फिल्म दिवाली के एक दिन बाद 25 अक्टूबर को अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बड़ी स्टारकास्ट और दिवाली सहित कई अन्य त्योहारों की छुट्टियां होने के बावजूद फिल्म की कमाई ठंड़ी रही. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया.


थैंक गॉड’ ने 8वें दिन कितना किया बिजनेस
‘थैंक गॉड’ की कमाई की बात करें तो अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 8.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद से हर दिन ‘थैंक गॉड’ की कमाई का ग्राफ निराश कर देने वाला है. रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 6 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई 4.15 करोड़ रुपये रही और चौथे दिन ‘थैंक गॉड’ का कलेक्शन 3.3 करोड़ रुपये रहा था. वहीं पांचवें दिन फिल्म ने 3.7 करोड़ कमाए और छठे दिन यानी रविवार को छुट्टी वाले दिन भी ‘थैंक गॉड’ ने 4 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म के सातवें दिन का कलेक्शन महज 1.6 करोड़ रुपये रहा जबकि आठवें दिन मंगलवार को थैंक गॉड ने सिर्फ 1.56 करोड़ कमाए.


थैंक गॉडका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दिन 1 - रु. 8.1 करोड़
दिन 2 - रु. 6 करोड़
दिन 3 - रु. 4.15 करोड़
दिन 4 - रु. 3.3 करोड़
दिन 5- रु. 3.7 करोड़
दिन 6- रु. 4 करोड़
दिन 7- रु. 1.6 करोड़
दिन 8- रु. 1.56 करोड़
कुल: रु. 32.41 करोड़


फैमिली के साथ देखने लायक है फिल्मथैंक गॉड
फिल्म थैंक गॉड (Thank God) को तकरीबन 70 करोड़ के बजट में बनाया गया था. वही फिल्म के आठ दिन का कलेक्शन देखें तो ये 32.41 करोड़ रुपये है. इसके मुताबिक अजय देवगन की थैंक गॉड ने अपनी लागत का 46.3 फीसदी कमा लिया है. अजय देवगन और सिद्धार्थ के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में हैं.


ये भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan के बर्थडे पर दिलदार बने उनके चाहने वाले, जरूरतमंद लोगों का पेट भर यूं मनाया बर्थडे का जश्न!