Thank God में बदला गया अजय देवगन के किरदार का नाम? जानें फिल्म से जुड़ा पूरा विवाद
Thank God Controversy: सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' में अभिनेता अजय देवगन चित्रगुप्त बने नजर आएंगे. टीजर रिलीज होने के बाद ही ये फिल्म विवादों में आ गई थी.
![Thank God में बदला गया अजय देवगन के किरदार का नाम? जानें फिल्म से जुड़ा पूरा विवाद thank god controversy ajay devgan character name changed after backlash details Thank God में बदला गया अजय देवगन के किरदार का नाम? जानें फिल्म से जुड़ा पूरा विवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/d2c21e42b150a2398b5c1e918eaf56f41665598966091501_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thank God Controversy: बॉलीवुड में 'ओ माय गॉड' और 'पीके' जैसी धार्मिक मुद्दों पर बनी फिल्मों के बाद अब जल्द ही बड़े पर्दे पर अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म 'थैंक गॉड (Thank God)' रिलीज होने वाली है. फिल्म में एक आदमी के पाप-पुण्य को लेकर कहानी दर्शाई जाएगी. हालांकि टीजर रिलीज होते ही अजय देवगन की ये फिल्म विवादों में आ गई थी. इन विवादों के बीच मेकर्स ने कुछ सुधार किए हैं.
मेकर्स ने सुधारी अपनी भूल
'थैंक गॉड' में अजय भगवान चित्रगुप्त की भूमिका में नजर आ रहे हैं, इस किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद फिल्म मेकर्स ने इन किरदारों के नामों में सुधार करने का फैसला किया है.
इस किरदार के नाम में हुआ बदलाव
'थैंक गॉड' को डायरेक्टर इंद्र कुमार ने निर्देशित किया है. इंद्र कुमार ने किए गए सुधारों को लेकर जानकारी दी है. जब फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के पास सर्टिफिकेट के लिए भेजा गया तो इसमें कुछ बदलाव किए गए. मेकर्स ने चित्रगुप्त के नाम को बदलकर सीजी (CG) और यमराज को बदलकर वाईडी (YD) कर दिया है. वहीं आपत्ति जताई गए बिंदुओं को ध्यान में लाते हुए मेकर्स ने फिल्म के कुछ सीन में भी कांट-छांट की है.
क्या था विवाद ?
बता दें कि, थैंक गॉड फिल्म का टीजर जारी होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी विवाद हुआ था. कुछ यूजर्स ने फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का नाम गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने की बात कही थी. वहीं ज्यादातर लोग इसे हिंदू धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ के तौर पर देखते हुए नाराजगी जाहिर कर रहे थे. अभिनेता अजय देवगन पर भी भगवान का अपमान करने के आरोप लगे थे. बहरहाल, मेकर्स ने अपनी गलती सुधारते हुए CBFC बोर्ड की तरफ से फिल्म के लिए U/A सर्टिफिकेट पाया है.
दिवाली वीक में रिलीज होगी फिल्म
थैंक गॉड सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं और चित्रगुप्त का किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं. रकुल प्रीत सिंह और द कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन किकू शारदा इस फिल्म में अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म थैंक गॉड 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें- Sanjay Dutt नहीं चाहते Ranveer Singh बने ‘खलनायक’, बोले- वह कपड़े नहीं पहनता...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)