'शुक्र है मैंने लोलो से नहीं बेबो से शादी की है...' ऐसा क्या हुआ की करिश्मा कपूर से परेशान हो गए सैफ अली खान
Kareena-Saif Fight: करीना कपूर और सैफ अली खान एसी को लेकर खूब लड़ते हैं और जब करिश्मा उनके घर आती हैं तो वो और परेशान हो जाते हैं.
!['शुक्र है मैंने लोलो से नहीं बेबो से शादी की है...' ऐसा क्या हुआ की करिश्मा कपूर से परेशान हो गए सैफ अली खान thank god i am married to bebo What happened that Saif Ali Khan got upset with Karisma Kapoor 'शुक्र है मैंने लोलो से नहीं बेबो से शादी की है...' ऐसा क्या हुआ की करिश्मा कपूर से परेशान हो गए सैफ अली खान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/5974bf19d21e7788ce96a53cf1f91a1f1721704606978355_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena-Saif Fight Over AC: करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों की फोटोज जब भी सामने आती हैं फैंस इन्हें निहारते ही रहते हैं. सैफ और करीना कई बार इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस को बताते हैं. करीना और सैफ को देखकर लगता है कि ये कपल कभी लड़ता नहीं होगा. मगर ऐसा नहीं है. ये दोनों हमेशा एक चीज को लेकर लड़ते रहते हैं. फिर भी बात सेटल हो जाती है. मगर जब करिश्मा इनके घर आती हैं तो सैफ परेशान हो जाते हैं और वो अपनी किस्मत को शुक्रिया कहते हैं कि उन्होंने करिश्मा नहीं करीना से शादी की है.
द वीक को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर ने बताया कि 'उनके और सैफ के बीच में हमेशा एसी के टैम्परेचर को लेकर लड़ाई होती है. सैफ को एसी 16 डिग्री सेल्सियस पर चाहिए होता है क्योंकि उन्हें बहुत गर्मी लगती है. वहीं मुझे 20 डिग्री सेल्सियस पर ठीक लगता है. तो हम 19 डिग्री पर कॉम्प्रोमाइज कर लेते हैं. ये भी इतना बुरा नहीं है.' करीना ने आगे कहा- 'सैफ कभी मजाक में कहते हैं कि इन चीजों की वजह से कई बार तलाक भी हो जाते हैं.'
करिश्मा से हो जाते हैं परेशान
करीना ने आगे बताया जब करिश्मा उनके घर आती हैं तो उन्हें एसी का टैम्परेचर 25 डिग्री चाहिए होता है. जब भी वो डिनर के लिए आती हैं तो वो अपने हिसाब से एसी को चेंज कर देती हैं. जिसके बाद सैफ कहते हैं- शुक्र है मेरी शादी बेबो से हुई है कम से कम वो 19 पर सेटल तो हो जाती है.
बता दें करिश्मा और सैफ अली खान अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया है. उनकी फिल्में हिट भी रही हैं. सैफ जल्द ही साउथ की फिल्म देवारा में नजर आने वाले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)