Thank God Trailer: चित्रगुप्त बनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा के कर्मों का हिसाब-किताब लेते दिखे अजय, आ गया 'थैंक गॉड' का मसालेदार ट्रेलर
Thank God Trailer Released: अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड को लेकर फैंस के बीच काफी बज़ था. अब फिल्म के मसालेदार ट्रेलर ने आते ही इंटरनेट पर अपना जादू चला दिया है.
![Thank God Trailer: चित्रगुप्त बनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा के कर्मों का हिसाब-किताब लेते दिखे अजय, आ गया 'थैंक गॉड' का मसालेदार ट्रेलर Thank God Trailer Out Watch Starring Ajay Devgn Sidharth Malhotra Movie Thank God Trailer Video Thank God Trailer: चित्रगुप्त बनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा के कर्मों का हिसाब-किताब लेते दिखे अजय, आ गया 'थैंक गॉड' का मसालेदार ट्रेलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/d343018436aeba78497a8a562f6d5c311662697789494353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajay Sidharth's Thank God Trailer Out: फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म से अजय देवगन का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसे देख सभी अजय के अंदाज के कायल हो गए थे. फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी खासा बज़ बना हुआ था. वहीं अब आखिरकार यह इंतजार थम जाएगा, क्योंकि थैंक गॉड का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर थैंक गॉड का ट्रेलर (Thank God Trailer) आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. ट्रेलर में आप देख सकते हैं अजय चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे हैं, जो माइथोलॉजी के अनुसार, हर इंसान की जिंदगी का लेखाजोखा रखते हैं. वही इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में उनके कर्मों का हिसाब किताब रखते दिखाई देने वाले हैं. ट्रेलर में रकुल प्रीत सिंह एक पुलिस अधिकारी के रोल में हैं. 3 मिनट 7 सेकेंड के इस ट्रेलर में नोरा फतेही की भी जोरदार झलक देखने मिली है.
आयान के किरदार में हैं सिद्धार्थ
ट्रेलर की शुरुआत आयान यानी सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) के एक कार एक्सिडेंट के साथ होती है, जिसके बाद वह सीधा चित्रगुप्त यानी अजय देवगन के पास पहुंच जाते हैं. आयान चित्रगुप्त से अपनी मौत का पूछता है तो वह बताते हैं.. न वो जिंदा हैं, न उनकी मौत हुई है, बल्कि कहीं बीच में अटके हुए हैं. इसके बाद कहानी की शुरुआत यहीं से होती है.
कैसी है फिल्म की कहानी?
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म यमलोक की कहानी पर आधारित होगी. फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह पति-पत्नी के रोल में हैं. फिल्म में नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक आइटम नंबर भी आपको देखने को मिलेगा. बता दें कि यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Dharmendra की दूसरी पत्नी बनने के 42 साल बाद भी उनकी पहली पत्नी से क्यों नहीं मिलीं हेमा मालिनी, खुद बताई थी वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)